दोस्तों क्या आपने बिना पायलट और बिना पैसेंजर के भूतिया विमान उड़ने की खबर सुनी है?
चलिए मैं आपको इस खबर के बारे में बताता हूं अभी हाल ही में नाटो के एक नहीं 6 देशों के ऊपर से यह विमान निकल गया
यह रहस्यमई विमान बुल्गारिया की सीमा में आने से पहले रोमानिया और हंगरी की सीमा में भी घुस गया था
इसके बाद यह विमान पोलैंड, स्लोवाकिया, बुल्गारिया और लिथुआनिया की हवाई सीमा में भी चला गया था
ये सब देख नाटो के दो देश रोमानिया और हंगरी अपने फाइटर प्लेन के साथ इस रहस्यमी विमान पर हमला करने के लिए तैयार हो गए
लेकिन इस रहस्यमई विमान से कोई जवाब ना मिलने पर उस विमान पर हमला नहीं कर पाए और उसका पीछा करने लगे
पर हैरानी की बात यह हुई कि जब यह विमान बुल्गारिया के खेतों में मिला तब उसमें ना कोई पायलट मौजूद था और ना ही कोई पैसेंजर
बहरहाल कहा यह भी जा रहा है कि यह विमान बीच में हंगरी में भी लैंड हुआ था तब उसमें से करीब 5 से 6 लोग Refueling के लिए उतरे थे
पर वह लोग पुलिस के डर से भाग गए लेकिन अगर ऐसा हुआ भी था तो फिर यह विमान बुल्गारिया के खेतों में कैसे पहुंच गया
वैसे दोस्तों क्या आपमें से कोई ऐसा है जो इस रहस्यमई विमान की गुत्थी को सुलझा पाए?