दोस्तों इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो लग्जरियस लाइफ जीना पसंद करते हैं
किसी को ब्रांडेड कार पसंद होती है तो किसी को आलीशान घर
लेकिन सोचिए कि ऐसा ही कोई सपना कोई गरीब आदमी देख ले तो क्या होगा
हम बात कर रहे हैं रमेश बाबू की जो पेशे से बाल काटने वाला नाई का काम करते हैं
लेकिन उन्हें कारों का बहुत ही शौक था इसलिए रमेश बाबू ने 1994 में अपनी छोटी सी बचत के साथ एक मारुति वैन खरीदी वो भी Secoed Hand
उस वैन को उन्होंने रेंट पर देकर एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर दिया और 2007 तक उनके पास 7 नई कार हो गई
देखते देखते साल 2014 तक उनके पास 200 कारों का कलेक्शन था जिनमें से 75 लग्जरी कार्य थी
जिनमें मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, रोल्स रॉयस जैसी कई तमाम लग्जरी कार्य मौजूद है
लेकिन यह सब करना उनके लिए कभी भी आसान नहीं था आज भले ही वह करोड़पति हैं
लेकिन आज भी वीकेंड में वह लोगों का बाल काटते हैं और उनका यही बड़प्पन उन्हें दूसरे लोगों से अलग बनाता है
और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें