किसी भी बड़े बिजनेस साम्राज्य की शुरुआत एक छोटे लेवल से ही होती है आप इतिहास उठा कर देख लें
और बिजनेस की नींव रखने वाले अपना काम करके चले गए उसके बाद आने वाली पीढ़ी ही यह तय करती है की इस नींव पर झोपड़ी बनेगी या कामयाबी की बहुमंजिला इमारत
डाबर नामक कंपनी की भी शुरुआत आज से 130 साल पहले एक छोटे लेवल से हुई थी
उसके बाद आने वाली पीढ़ी ने इस कंपनी के लिए सफलता की बड़ी कामयाबी लिखी
1884 में ही S K वर्मन के द्वारा आयुर्वेदिक हेल्थकेअर प्रोडक्ट बनाने की शुरुआत इस कंपनी के माध्यम से हुई थी
इस कंपनी के नाम का पहला अक्षर डॉक्टर के DA और बाकी के तीन अक्षर इसके फाउंडर BURMAN यानी BUR से लिया गया
इस प्रकार से Dabur कंपनी का नाम पड़ा
और आज इस कंपनी की वैल्यूएशन एक लाख करोड़ से भी अधिक है
और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें