दोस्तों KGF 1 के बाद KGF 2 के लिए fans को 3 साल का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा
लेकिन यह इंतजार अब सुनामी की तरह सामने आ रहा है
अभिनेता यश, संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे सुपरस्टार से सजी इस फिल्म की खास बात यह है
इसका दमदार एक्शन और धांसू डायलॉग
लेकिन आपमें से बहुत कम ही लोग जानते हैं कि kgf2 के जो फेमस डायलॉग है उनको अभिनेता यस ने ही लिखे हैं
और इस बात का खुलासा KGF फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत सिंह जी ने खुद किया है
उन्होंने कहा कि फिल्म का सबसे फेमस डायलॉग Violence, Violence, Violence I don't like I avoided but Violence like me.
इस डायलॉग को यश ने लिखा है यही नहीं फिल्म के कई मेजर डायलॉग को भी यश ने ही लिखा है
और उनकी यह मेहनत बॉक्स ऑफिस पर दिख भी रही है आपका इस बारे में क्या ख्याल है
और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें