दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग नौकरी या बिजनेस के लिए गांव से शहर फिर शहर से विदेश चले जाते हैं
लेकिन श्रीधर वैंबू नामक एक बिजनेसमैन ने इस धारा को ही पलट दिया
जी हां दोस्तों सन 1994 में श्रीधर ने अमेरिका की एक कंपनी में नौकरी की शुरुआत की थी
लेकिन 2 साल के बाद उनका वहां पर मन नहीं लगा और वह जॉब छोड़कर भारत वापस चले आए
भारत वापस आकर उन्होंने ZOHO नामक एक स्टार्टअप कंपनी की शुरुआत की
इस स्टार्टअप की खास बात यह थी कि श्रीधर ने इसको तमिलनाडु के एक छोटे से गांव Mathalamparai से शुरू किया गया था
और आज ये स्टार्टअप 18000 करोड रुपए का हो चुका है
यही नहीं भले ही इस कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में हो लेकिन श्रीधर इस कंपनी का सारा काम अपने गांव के ऑफिस से ही करते हैं
क्योंकि उनका मानना है कि भारत के गांव का विकास जब तक नहीं होगा तब तक भारत का विकास सही से नहीं होगा
और इसी मकसद के लिए श्रीधर ने गांव में ही रह कर ग्रामीण परिवेश की दिशा बदल दी है
ऐसे ही इंस्पायरिंग स्टोरीज के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें