tax free bonds आपको वह ब्याज देते हैं जो कर मुक्त होता है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले तक, विभिन्न Tax Free Government Bonds जारी किए गए थे, tax free bonds india
Stock Market के बारे में तो आजकल लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन Bond Market India में अभी भी बहुत ही ज्यादा Under Rated है। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं, उन 10 Tax Free Government Bonds क्या बारे में जोकि हमको बहुत ही शानदार Upto 9% तक का रिटर्न दे सकते हैं। और उससे भी बड़ा फायदा इन बॉन्ड का ये है कि ये Tax Free हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम यही बात करने वाले हैं कि कौन कौन से बॉन्ड हैं, जिनमें हम Invest कर सकते हैं और जो काफी ज्यादा Profitable होगा हमारे लिए। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको उन सभी 10 tax free Bonds के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Top 10 Bonds To Invest In India ( Tax Free Government Bonds in india)
1- NHPC N5 Series Bond
NHPC यानी कि National Hydroelectric Power Corporation अब ये भी एक Government Bond है, जोकि Ministry of Power क्या अंतर्गत आता है, इस बॉन्ड का Isse Price था ₹1000 रूपये लेकिन ये बॉन्ड अभी National Stock Exchange पर ₹1348 पर ट्रेड कर रहा है, इसकी Yield फिलहाल 4.7 है और Coupon Rate है 8.79% इस बॉन्ड का Maturity Period 2028 तक है।
इस बॉन्ड की खास बात यह है कि ये बॉन्ड tax free bonds in india होते हैं, तो अगर आप बॉन्ड में Invest करने का सोच रहे हैं तो NHPC N5 Series Bond एक अच्छा Option हो सकता है।
2- HUDCO N8 Series Bond
HUDCO यानी कि Housing And Urban Development Corporation Limited अब ये भी एक Government Corporation है जोकि Ministry Of Housing And Urban Affairs के अंतर्गत आता है। इस बॉन्ड का Issue Price ₹1000 रूपये था लेकिन अभी ये बॉन्ड National Stock Exchange पर ₹1221 रूपये पर ट्रेड कर रहा है इसकी Yield फिलहाल 4.83 और Coupon Rate है 7.64% इसकी मैच्योरिटी का टाइम 2021 तक है।
ये बॉन्ड भी टैक्स फ्री है और गवर्मेंट के द्वारा चलाई जाती है, तो ये भी हमारे लिए एक अच्छा Investment Option हो सकता है।
3- NHAI N8 Series Bond
NHAI यानी की National Highway Authority Of India ये भी एक सरकारी संस्थान है जोकि अपने Projects के लिए Market से पैसा उठाने के लिए बॉन्ड Issue करती है, अब इस बॉन्ड का भी Issue Price ₹1000 रूपये लेकिन NSE पर ये। बॉन्ड ₹1174 रूपये पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड की Yield 4.45% पर और इसका Coupon Rate 7.39% है।
ये बॉन्ड 2026 में मैच्योर होगा ये बॉन्ड भी टैक्स फ्री है, सरकार के द्वारा चलाई जाती है। तो आप इस बॉन्ड में भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।
4- HUDCO N4 Series Bond
HUDCO के बारे में तो अभी हम लोगो ने ऊपर जान ही लिया है कि ये एक Government Corporation है तो अगर हम HUDCO की N4 Series की बात करें, तो इसका Issue Price है ₹1000 रूपये ये बॉन्ड अभी National Stock Exchange पर ₹1039 रूपये पर ट्रेड कर रहा है, इसकी Current Yield 4.39% है, और इसका Coupon Rate 7.34% ये बॉन्ड 2023 में ही मैच्योर हो जायेगा।
जैसा कि हमने बात कि की ये बॉन्ड जो है वो टैक्स फ्री है और सरकार के द्वारा रेगुलेट किया जाता है, तो इसमें भी आपको किसी भी प्रकार का Risk नहीं होता है। तो आप इस बॉन्ड में भी बिना किसी डर के निवेश कर सकते हैं।
> SIP (Systematic Investment Plan) क्या होता है?
> Senior Citizen Saving Scheme क्या होती है?
5- PFC N8 Series Bond
PFC यानी की Power Finance Corporation Limited ये एक सरकारी बॉन्ड ही है, इस बॉन्ड का Issue Price ₹1000 रूपये ही है लेकिन ये बॉन्ड अभी National Stock Exchange पर ₹1387 रूपये पर ट्रेड कर रही है, इसकी Current Yield 4.85 और इस बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड भी 2023 तक है, इसका Coupon Rate 8.92% है।
तो ये बॉन्ड भी Risk Free Return के लिए बहुत ही अच्छा निवेश का Option है। तो आप इस बॉन्ड में पैसे लगाकर upto 9% तक की रिटर्न पा सकते हैं।
6- NHPC N4 Series Bond
NHPC के बारे में तो हमने ऊपर जान ही लिया है कि ये भी एक सरकारी बॉन्ड है लेकिन अगर हम NHPC N4 Series की बात करें तो इसका Issue Price ₹1000 रूपये था लेकिन अभी ये बॉन्ड NSE पर ₹1199 रूपये पर ट्रेड कर रही है। इसका Current Yield 4.99 है इस बॉन्ड का Coupon Rate 8.43% है और इस Bond का Maturity Period 2023 तक है।
ये भी आपके लिए एक Risk Free Investment Option हो सकता है।
7- IIFCL N1 Series Bond
IIFCL यानी की India Infrastructure Finance Company Limited ये भी एक Government Body है जोकि बॉन्ड Issue करती है, तो IIFCL N1 Series Bond का Issue Price ₹1000 रूपये था लेकिन फिलहाल ये NSE पर ₹1235 रूपये पर ट्रेड कर रहा है। इसकी Current Yield 4.71 और इसका Coupon Rate 7.4% इस बॉन्ड की मैच्योरिटी 2033 तक है।
ये बॉन्ड भी पूरी तरह से टैक्स फ्री बॉन्ड है और एक सरकारी बॉन्ड है तो Safety Purpose से भी ये बॉन्ड एक बहुत ही अच्छा Investment Option हो सकता है।
8- PFC N1 Series Bond
PFC के बारे में हमने ऊपर जान ही लिया है लेकिन अगर आप N1 Series की बात करें तो इसका Issue Price अभी ₹1000 रूपये था लेकिन अभी ये बॉन्ड NSE पर ₹1286 रूपये पर ट्रेड हो रहा है। इसकी Current Yield 4.6 है, और इस बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 2035 साल तक है, और इस बॉन्ड का Coupon Rate 7.35% ये बॉन्ड क्योंकि टैक्स फ्री हैं। तो आप इस बॉन्ड में भी बिना किसी Risk के Investment कर सकते हैं।
> टैक्स सेविंग स्कीम्स इन इंडिया
> इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
9- IIFCL N4 Series Bond
IIFCL के बारे में हमने ऊपर जान ही लिया है लेकिन अगर हम N4 Series की बात करें तो इसका Issue Price भी ₹1000 रूपये था लेकिन फिलहाल ये NSE पर ₹1364 पर में ट्रेड हो रहा है, इसकी Current Yield 4.88 और इस बॉन्ड का Coupon Rate 8.91% और इस बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 2034 तक है।
ये बॉन्ड इस समय काफी ट्रेड कर रहा है NSE पर तो अगर आपको इस बॉन्ड में Investment करना है तो आप इसको जरूर चुन सकते हैं।
10- NHAI N4 Series Bond
NHAI के बारे में हम पहले ही ऊपर बात कर चुके हैं, लेकिन अगर हम यहाँ पर N4 Series की बात करें तो इस बॉन्ड का Issue Price भी ₹1000 रूपये ही था लेकिन अब ये बॉन्ड NSE पर ₹1191 रूपये पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड की Current Yield 4.79 और इसका Coupon Rate 8.52% इस बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 2024 तक है। तो आप इस बॉन्ड में Investment कर सकते हैं। tax free bonds of nhai
तो आज के इस आर्टिकल में हमने उन top 10 Government Bonds के बारे में जोकि हमें Approximately 9% तक के Fixed Return देंगे, इतना ही नहीं ये सारे Bond’s Tax Free भी हैं, यहाँ पर ये बात आपको ध्यान में रखनी बहुत ही जरूरी है कि बॉन्ड Investment में हमारा पूरा कैपिटल हमें वापस मिल जाता है, और हमको Regular Income की तरह ही रिटर्न मिलते रहते हैं।
तो बॉन्ड Investment India में बहुत ही Under rated Market है, मुझे आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बॉन्ड के बारे में आपको समझ में आ गया होगा कि Tax Free Government Bonds Investment कितना Profitable Option है और इसका Scoop भी बहुत ही ज्यादा है।
और ये सभी बॉन्ड पूरी तरह से Safe हैं, और आप यहाँ पर बिना किसी Risk के Tax Free Government bonds Investment बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। तो आपकी इन बॉन्ड पर क्या राय है, या फिर इसके अलावा कौन से बॉन्ड हैं जिसमें आप Investment करना चाहते हैं उसके बारे में हमें Comment Box में जरूर बतायें।
FAQ-
Q- कौन से सरकारी बांड कर मुक्त हैं?
Ans- किसी विशेष उद्देश्य के लिए धन जुटाने के लिए एक सरकारी उद्यम द्वारा tax free bonds जारी किए जाते हैं। इन बांडों का एक उदाहरण नगर निगमों द्वारा जारी किए गए नगरपालिका बांड हैं
Q- Are there any tax free bonds in India?
Ans- NHAI N4 Series Bond, IIFCL N4 Series Bond, PFC N1 Series Bond, NHPC N4 Series Bond
Q- मैं NHAI tax free bond कैसे खरीद सकता हूँ?
Ans- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इन सभी टैक्स फ्री बॉन्ड्स को खरीद सकते हैं
Q- क्या Tax Free Government Bonds एक अच्छा निवेश है?
Ans- गवर्नमेंट बॉन्ड्स में निवेश करना बहुत ही लाभदायक होता है