आज के समय में लोग फोन (Honor) के बिना एक मिनट नहीं रह सकते, ऐसे में हर रोज कोई ना कोई फोन मार्केट में लॉन्च होता रहता है। ऐसे में कुछ बेहतरीन फोन की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है, और इस बार Honor के इस नये फोन की डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा थी। जिसके चलते इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro के फोन ने केवल 3 मिनट में ही 800 करोड़ रूपए से भी ज्यादा के फोन बेच डाले। और कई आंकडों को ध्वस्त कर दिया। टेक कंपनी Honor ने अपने 2 नये फोन Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro को चीन के मार्केट में उतारा था। इस फोन को 11 जनवरी को लॉन्च किया गया था, अब इसकी सेल 18 जनवरी को हुई।
Also Read- Maharani Season 3 हो जाईये तैयार फिर से आ रही है ‘रानी भारती’ इस दिन रिलीज़ होगी
3 मिनट में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई?
इस फोन के दोनों ही वैरिएंट को केवल 3 मिनट के अंदर ही फोन को खरीदने वालों की लाइन लग गई मानों अब कोई फोन मार्केट में हो ही ना। Honor को मिला इसी बड़ी कामयाबी को उसने सोशलमीडिया पर पोस्ट करके बताया कि Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro की ये सेल लोगों ने हाथों हाथ ले ली और 800 करोड़ के फोन खरीद डाले।
केवल 2 मिनट 35 सेकेंड के अंदर ही इस फोन को लोगों ने खरीद लिया, जिसके तहत चीन 66 करोड़ युआन (10.4 करोड़ डॉलर) या अगर हम भारतीय रूपयों में देखें तो ये करीब 864 करोड़ रूपए बनते हैं।
इस तरह देखा जाये तो Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro ने हर सेकंड करीब 5.57 करोड़ रूपए के फोन की बिक्री की।
Also Read- Vivo X100 Pro Review in Hindi 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ कैमरा देगा DSLR को सीधा टक्कर?
Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro Specifications
इस फोन में आपको कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, फोन में आपको 12GB रैम के साथ ही साथ 256GB का स्टोरेज मिलता है, फिलहाल चीन में इस फोन की कीमत करीब 52000 रूपये रखी गई। ये कीमत Honor Magic 6 की है। वहीं Honor Magic 6 Pro में भी आपको 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज मिलेगा, लेकिन इसकी कैमरा क्वालिटी थोड़ी ज्यादा अच्छी है, इसलिए इस फोन की कीमत करीब 67500 रूपये रखी गई है।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।