Vivo X100 Pro Review in Hindi 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ कैमरा देगा DSLR को सीधा टक्कर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में Vivo ने अपने नया फोन Vivo X100 Pro सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया था, इसके लॉन्च के कई दिन बीत चुके हैं तो आज हम आपको इस फोन कै Review देने जा रहे हैं, इसलिए अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस पूरे आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Vivo X100 Pro Specifications

इस फोन में कुछ बेहतरीन फीचर्स आपको म्लने वाले हैं जिनके बारे में हम यहाँ एक एक करके डिटेल से जानने का प्रयास करते हैं

कैमरा क्वालिटी?

इस फोन को खासकर कैमरा क्वालिटी की वजह से ज्यादा पहचान मिल रही है इस फोन में आपको 50MP का Wide Angle Primary कैमरा देखने को मिलेगा, तो वहीं 50MP का Ultra-Wide Angle कैमरा मिलेगा और 50MP का ही Telephoto कैमरा मिलेगा जिसकी मदद से आप फोटो और विडियो को 4.3x तक जूम कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है जोकि आपको विडियो कॉलिंग में काम आयेगा। इसफोन मेम आपको ZEISS कंपनी का लेंसलगा हुआ मिलेगा जोकि एक नामी कंपनी है जोकि लेंस कै निर्माण करती है, तो हम सह सकते हैं कि इस फोन में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलने वाला है।

Also Read- POCO X6 Pro launch date in India, Specifications, Price in India कैमरा ऐसा कि DSLR भी हो जाये फेल?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डिस्प्ले?

इस फोन में आपको 6.78 inches का बड़ा साइज का डिस्प्ले मिलेगा जिससे आप इस फोन में विडियो और गेम बहुत ही आसानी से खेल पायेंगे, इस फोन में 2800 x 1260 (FHD+) रिजोल्यूशन मिलेगा वो भी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, इसके अलावा आप इस फोन के ब्राइटनेस को 3000 nits तक बढ़ा सकते हैं। फोन में AMOLED टाइप का डिस्प्ले लगा हुआ है। यानि आपको इसफोन का डिस्प्ले भी शानदार मिल रहा है।

रैम और स्टोरेज?

Vivo X100 Pro फोन में आपको 2 प्रकार के वैरिएंट देखने को मिलने वाला है, जिसमें 12GB रैम के साथ और 16GB रैम के साथ वही फोन में आपको 512GB स्टोरेज के लिए मिलेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से इस फोन में फोटो और विडियो को स्टोर कर पायेंगे, बिना कोई अलग से SD कार्ड लगाये। कुल मिलाकर हम कहें तो इस फोन का रैम और स्टोरेज भी बहुत ही शानदार है।

बैटरी और चार्जिंग?

फोन में आपको 5260mAh की शानदार लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी जोकि आपके फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लायक बनायेगी, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का Flash Charge तो वहीं 50W का Wireless Flash Charge सिस्टम की सुविधा मिलेगी। आज के समय में मोबाइल चार्ज करने में काफी समय लगता है, लेकिन ये चार्जर इस फोन को मात्र कुछ ही मिनट में इस फोन को फुल चार्ज कर देगी।

प्रोसेसर, OS सिस्टम?

इस फोन में आपको Android का वर्जन 14 देखने को मिलने वाला है, वहीं अगर हम ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन में आपको Funtouch OS 14 सिस्टम मिलेगा। Vivo X100 Pro Dimensity 9300 प्रोसेसर पर काम करेगा। इस फोन को Asteroid Black, Startrail Blue और Sunset Orange जैसे कलर में लॉन्च किया गया है जो देखने में बहुत ही शानदार लगता है।

कुल मिलाकर कहें तो ये फोन बहुत ही शानदार फोन है खासकर कि फोटो और विडियो रिकॉर्डिंग में ये फोन DSLR को भी मात देता है।

Also Read- Oppo Reno 11 launch date in India, specifications, Price in India 12GB रैम और कीमत बस इतना?

Vivo X100 Pro Price

अब हम अगर Vivo X100 Pro के कीमत की बात करें तो इस फोन का कीमत भारत में 89999 रूपये है। जोकि एक प्रीमियम फोन है, इसलिए अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ये एक बेहतरीन फोन है। आप इसे खरीद सकते हैं।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर लें ताकि आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी आसानी से आप तक पहुंच सको।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment