नये साल के मौके पर Vivo X100 series को लॉन्च किया जायेगा, जोकि एक बेहतरीन कैमरा वाला फोन है।
आज के आर्टिकल में हम आपको Vivo X100 और Vivo X100 Pro के लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं। लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइन नहीं किया है, तो यहाँ दिये गये लिंक पर क्लिक करके इसे तुरंत ज्वाइन कर लें ताकि आपको लेटेस्ट मोबाइल फोन की जानकारी मिल सके।
Vivo X100 Pro+ फोन?
Vivo X100 और Vivo X100 Pro को दिसम्बर महीने की शुरुआत में विश्व के कई देशों में लॉन्च किया गया था और अब इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। ये स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro से भी बेहतरीन होने वाली हैं।
X90 और Vivo X90 Pro को इस साल फरवरी में पेश किया गया था। तीसरा मॉडल Vivo X100 Pro+ जो कि Vivo X90 Pro+ का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, के बहुत ही जल्द ही लॉन्च होने वाला है। प्रो+ मॉडल के फीचर्स औरत प्राइज़ की जानकारी पहले ही लीक हो चुकी थी।
Also Read- Samsung Galaxy A25 और A15 हुआ लॉन्च मिल रहा है 3000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट?
Vivo X100 release date कब होगा लॉन्च?
अगर हम इसके भारत में लॉन्च होने की बात करें तो इसे नये साल के अवसर पर 4 जनवरी के दिन भारत में लॉन्च किया जायेगा। जिसके लिए बहुत से लोग बेकरार हो गये थे। तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है।
Vivo X100, Vivo X100 Pro price
चीन में, Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमत क्रमशः लगभग 56,500 रुपये से शुरू होती है। हांगकांग में, Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमत क्रमशः लगभग 85,224 रुपये और लगभग 63,917 रुपये के साथ घोषित की गई थी। भारत में भी इन दोनों फोन की कीमतें भी इसी तर्ज पर रहने की उम्मीद है।
Vivo X100 Series के फीचर्स?
अगर हम इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत कुछ शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। चो चलिए एक एक करके उनके बारे में जानते हैं
कैमरा?
Tipster Digital Chat Station ने एक वीबो के पोस्ट में कहा कि Vivo X100 Pro+ में 1/1.5-इंच पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 200-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है। लेंस से 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम की पेशकश करने की उम्मीद है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 10x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप लेंस के बराबर रिज़ॉल्यूशन वाली फोटो खींच सकता है। एक साथ उपयोग करने पर इसके 200-मेगापिक्सल डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करने की उम्मीद है।
पिछले लीक से पता चला था कि Vivo X100 Pro+ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-900 प्राइमरी रियर सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है। पहले यह बताया गया था कि फोन में अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सोनी IMX589 सेंसर और 50-मेगापिक्सल IMX758 पोर्ट्रेट लेंस भी हो सकता है।
वहीं अगर हम इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें को ये 32 मेगापिक्सल होने वाला है जो सामने से भी जबरदस्त फोटो खींचने में आपकी मदद करेगा।
हालांकि रिपोर्ट यह भी बताया गया है कि Vivo X100 Pro+ का 2024 की पहली छमाही में लॉन्च होने की पूरी संभावना है। इसमें कहा गया है कि मॉडल Vivo X100 Ultra नाम के साथ भी लॉन्च हो सकता है।
Also Read- Honor 90 GT 24GB RAM के साथ मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग इस दिन हो रहा है लॉन्च?
प्रोसेसर?
अगर हम इस Vivo X100 Pro+ फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये Qualcomm’s का नवीनतम Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ लॉन्च होगा।
बैटरी?
Vivo X100 Pro+ फोन की बैटरी 5400mAh के साथ आयेगी जिसके लिए 120W और 50W का फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा।
डिस्प्ले?
Vivo X100 फोन में 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच के साथ 8 LTPO AMOLED स्क्रीन भी दिया गया है। दोनों मॉडल वीवो के V3 चिप के साथ मिलकर मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC पर चलते हैं।
रैम औरत स्टोरेज?
अगर हम इस मोबाइल फोन के रैम और स्टोरेज की बात करें तो ये 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आयेगा। जो इस फोन को तेज तर्रार बनाने में मदद करेगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम?
अगर हम इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन Android के वर्जन 14 को सपोर्ट करेगा। जो इस अन्य फोन की तुलना में बेहतर और सुरक्षित बनायेगा।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।