Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date, Price in India: 12GB रैम के साथ 200 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, माना जा रहा है कि नये साल के मौके पर ये पावरफुल फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग ये जानने के लुट बेताब हो रहे हैं कि Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications और Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India के बारे में जानना चाहते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra

कई रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें इस फोन के कई फीचर्स लीक हो गये हैं जिसमें 200MP कैमरा के साथ 12GB रैम भी शामिल है। ऐसे ही इस में कई जबरदस्त फीचर्स शामिल हैं जो इस फोन को एक दमदार फोन बनाते हैं, तो चलिए जानते हैं इन सभी फीचर्स के बारे में डिटेल से।

लेकिन उससे पहले अगर आपने हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइन नहीं किया है तो यहाँ दिये गये लिंक पर क्लिक करके इसे ज्वाइन कर लें।

Also Read- iPhone की तरह दिखने वाले Tecno Pop 8 इस दिन होगा लॉन्च 

Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications:

CategorySpecification
General
Android VersionAndroid v13
Thickness8.6 mm
Weight233 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeDynamic AMOLED 2X Screen
Size6.8 inch
Resolution1200 x 2860 pixels
Pixel Density463 ppi
FeaturesAlways-on Display, HDR10+, Curved Display
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus Plus
Refresh Rate144 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera200 MP Quad with OIS
Video Recording4K UHD
Front Camera12 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USBUSB-C v3.2
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging45W
Wireless Charging25W
Reverse Charging10W

इस फोन मेम जहाँ Android v13 का इस्तेमाल हुआ है वहीं इस फोन में कई सारी खुशियाँ शामिल हैं। इसलिए अगर आप नये साल में एक बेहतरीन फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप एक बार Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications और Price को जरूर देखें ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि इस फोन में ना केवल आपको 200MP का जबरदस्त कैमरा मिल रहा है बल्कि इसके अलावा 12GB का तगड़ा रैम भी मिल रहा है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

Aslo Read- 60MP का जबरदस्त कैमरा और 16GB RAM के साथ OnePlus 12 की कीमत हुई लीक

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

इस फोन में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X Screen दिया गया है। जिसका 1440×3200 pixels का QHD+ डिस्प्ले रेसोलुशन और 120Hz रेफ्रेश रेट होता है। जो और सभी स्मार्टफोन से बेहतर डिस्प्ले है और ये सभी कडीशन के लिए एक बेहतर डिसप्ले है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में Quad Camera Setup दिया गया है। जिसमें 200 MP Primary Camera है, 12 MP Ultra-Wide Angle Camera दिया है, 10 MP Telephoto (upto 3x Optical Zoom) Camera शामिल है, इसके अलावा 50 MP (upto 5x Optical Zoom) Camera भी दिया गया है। जो इस फोन को एक दमदार फोन बनाता है। इसके अलावा इस फोन में एक दमदार LED Flash भी दी जायेगी।

इन सब के अलावा 8k @24fps Video Recording की भी सुविधा दी गई है जो बेहतरीन विडियो बनाने में आपकी मदद करेगा। इन सब के अलावा इस फोन में आपको 12MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra RAM and Storage

इस फोन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें आपके विडियो और फोटो को सेव करने के लिए 12GB का तगड़ा रैम दिया जायेगा और इसके साथ ही 256GB का जबरदस्त स्टोरेज भी दिया जायेगा। ताकि लोगों को ये फोन चलना के लिए कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery

ऐसे तगड़े फोन के लिए तगड़ी बैटरी की भी जरूरत होती है इसलिए इस फोन में आपको 5000mAh की जबरदस्त बैटरी भी दी जायेगी। जिसको चार्ज करने के लिए 45W Fast चार्जर दिया जायेगा। इसके साथ ही 25W का वायरलेस चार्जर भी मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

अगर हम इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 3.3 GHz, Octa Core Processor लगाया गया है, इसके अलावा Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का Chipset भी लगाया गया है। जो इस फोन को तेज बनाता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

नये साल की शुरुआत में ही आपको एक जबरदस्त तगड़ा फोन देखने को मिलने वाला है। जिसमें आपको 200 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा, 5000mAh की जबरदस्त बैटरी, के साथ 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज भी दिया जायेगा। इस बेहतरीन फोन की भारत में इसकी कीमत का अभी ऑफिसियल तौर पर घोषणा नहीं हई है लेकिन उम्मीद है कि ये फोन 1 लाख से 135000 के करीब मिलने वाला है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस फोन के लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को नये साल में 17 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ये डेट Expected है। इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप हमसे जुड़े रहे ताकि आपको इस फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट की जानकारी मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading