The Night Manager Season 2 Release Date Hotstar | The Night Manager Season 2 Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Night Manager season 1 total episodes, The Night Manager season 2 watch online, The Night Manager Hotstar cast

The Night Manager एक भारतीय हिंदी भाषा की क्राइम थ्रिलर टेलीविजन वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को बनाया है संदीप मोदी ने ये वेब सीरीज जॉन ले कैर नामक के द्वारा लिखे गए उपन्यास जिसका नाम भी यही है द नाइट मैनेजर पर आधारित है।

इससे पहले इस उपन्यास पर एक वेब सीरीज ब्रिटिन में बनाई गई थी जिसका नाम भी द नाइट मैनेजर था। इस वेब सीरीज को 2016 में बनाया गया था। और अब इसी वेब सीरीज का रीमेक है द नाइट मैनेजर सीजन 1 इस वेब सीरीज की कहानी को दिन है डेविड फर्र ने तो चलिए इस वेब सीरीज के बारे में डिटेल से जानते हैं।

लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइन नहीं किया है तो यहाँ दिये गए लिंक पर क्लिक करके आज ही इन ग्रुप्स को ज्वाइन कर लें ताकि आपको ऐसे ही वेब सीरीज और फिल्म की लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे।

Also Read- Mumbai Diaries Season 2 Release Date

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Night Manager Season 2 Release Date

अगर हम इस वेब सीरीज के पहले सीजन की बात करें तो पहले सीजन को 2 पार्ट में डिवाइड किया गया था। पहले पार्ट को 17 फरवरी 2023 को रिलीज किया गया था जिसमें टोटल 4 एपिसोड थे, उसके बाद पार्ट 2 को 29 जून 2023 को रिलीज किया गया था, जिसमें टोटल 3 एपिसोड थे। यानी पहले सीजन में टोटल 7 एपिसोड रिलीज किये गए है।

अगर हम इसके दूसरे सीजन की बात करें तो इसकी फिलहाल ऑफिशयल तौर पर घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि ये वेब सीरीज दिसम्बर 2024 तक आपको हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है।

वेब सीरीज़ का नामद नाइट मैनेजर
शैलीएक्शन, अपराध, रहस्य
1 सीज़न रिलीज़ डेट16 February (Part 1), 29 June 2023 (Part 2)
2 सीज़न रिलीज़ डेटदिसंबर 2024 (संभावित)
ओटीटी प्लेटफॉर्मडिज़्नी प्लस हॉटस्टार
निर्देशकसंदीप मोदी और प्रियंका घोष
मुख्य कलाकारआदित्य रॉय कपूर, तिलोत्तमा शोम, अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला
अनुमानित बजट80 करोड़ रुपये
पहले सीजन में एपिसोड की संख्याकुल 7 एपिसोड

The Night Manager Season 2 Star Cast (The Night Manager Hotstar Cast)

अगर हम इस वेब सीरीज के स्टार कास्ट की बात करें तो इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के जाने माने कई कलाकार देखने को मिलने वाले हैं पहले सीजन में काम करने वाले ज्यादातर कलाकार आपको दूसरे सीजन में भी दिखाई देने वाले हैं तो ये रही पहले सीजन के स्टार कॉस्ट की पूरी सूची-

  • अनिल कपूर- शैलेन्द्र ‘शेली’ रूंगटा
  • आदित्य रॉय कपूर- शांतनु ‘शान’ सेनगुप्ता
  • शोभिता धूलिपाला- कावेरी ‘के’ दीक्षित
  • तिलोत्तमा शोम- लिपिका सैकिया राव, रॉ अधिकारी
  • रवि बहल- जयवीर ‘जयु’ सिंह
  • रुखसार रहमान- जयवीर की पत्नी मृणाल सिंह
  • सास्वता चटर्जी – ब्रिज पाल उर्फ बीजे
  • वरुण शशि राव- नरेन राव
  • आनंद विकास पोटदुखे- सारंग पोटदुखे

The Night Manager Story Line

इस वेब सीरीज की कहानी एक भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी शांतनु सेनगुप्ता की है जो कि ढाका के एक होटल में नाइट मैनेजर का काम करता है। इस फिल्म की कहानी 2017 में हुए रोहिंग्या मुसलमानों के नरसंहार के समय म्यांमार और बांग्लादेश से भाग रहे लोगों की कहानी पर आधारित है।

जहा एक 14 साल की लड़की इस अधिकारी से मदद मांगती है कि उसे कि वो उसे भारत भेजने में उनकी मदद करे ये कहानी इसी पह आधारित है। हालांकि ये वेब सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरी है। जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इसलिए लोग इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

Also Read- Aashram season 4 episode 1

How Many Episodes in the Night Manager Season 2

अगर हम इसके दूसरे सीजन में होने वाले एपिसोड की बात करें तो दूसरे सीजन में भी आपको करीब 7 हू एपिसोड देखने को मिल सकता है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई। हम आपको पहले सीजन के सभी एपिसोड की पूरी लिस्ट यहाँ दे रहे हैं।

  • S1.E1 ∙ Zakhm
  • S1.E2 ∙ Mission
  • S1.E3 ∙ Mehmaan
  • S1.E4 ∙ Sweetly-waala
  • S1.E5 ∙ Abhimanyu
  • S1.E6 ∙ Magic Trick
  • S1.E7 ∙ Imarti

The Night Manager Season 2 Where to Watch

इस वेब सीरीज का पहला सीजन हॉटस्टार पर ही रिलीज हुआ था तो दूसरा सीजन भी हॉटस्टार पर ही देखने को मिलने वाला है। इसलिए आप इस वेब सीरीज को केवल हॉटस्टार पर ही देख पायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading