Thank You For Coming Release Date | Thank you for coming movie duration

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Thank You For Coming Release Date, Thank You For Coming Star Cast, Thank You For Coming Trailer

Thank You For Coming Movie एक भारतीय हिंदी भाषा की सेक्स कॉमेडी फिल्म है, जिसे करन बूलानी के द्वारा निर्देशित किया गया है, वहीं इस फिल्म के निर्माता हैं शोभा कपूर, अनिल कपूर, एकता कपूर, रिया कपूर वहीं इस फिल्म को लिखा है राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह ने वहीं ये फिल्म बालाजी मोशन फिल्म के बैनर तले बनी है।

तो चलिए विस्तार से हम जानते हैं कि कौन कौन है इस फिल्म में और क्या है इसकी कहानी, लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram group को ज्वाइन नहीं किया तो आज ही कर लें ताकि आपको ऐसे ही आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की सारी जानकारी मिल सके।

Thank You For Coming Release Date

ये फिल्म 46वें टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 15 सितम्बर 2023 को दिखाई जा चुकी है, और अब इसे 6 अक्टूबर 2023 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म ने इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में कमाल कर दिया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों ने अभिनय किया है।

Also Read- Ganpath Release Date 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Thank You For Coming Star Cast

इस फिल्म में कई दिग्गज बॉलीवुड के कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है ये रही उन कलाकारों की सूची जिन्होंने इस फिल्म में काम किया है-

  • कनिका कपूर के रूप में भूमि पेडनेकर
  • रूशी कालरा के रूप में शेहनाज गिल
  • पल्लवी खन्ना के रूप में डॉली सिंह
  • कुशा कपिला नेहा उर्फ़ “द क्वीन” के रूप में
  • टीना दास के रूप में शिबानी बेदी
  • प्रधुम्न सिंह
  • नताशा रस्तोगी
  • गौतमिक
  • राहुल के रूप में सुशांत दिवगिकर
  • सलोनी दैणी
  • डॉली अहलूवालिया
  • अर्जुन के रूप में करण कुंद्रा
  • अनिल कपूर (विशेष उपस्थिति)

इन कलाकारों ने इस फिल्म में शानदार काम किया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है।

Thank You For Coming Story

जब पांच सबसे अच्छे दोस्त (भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी और डॉली सिंह) एक पारिवारिक समारोह के लिए एकत्र होते हैं, तो उन्हें अपनी दोस्ती और प्यार की सच्ची गहराई का पता करते हुए, कुछ झूठ के साथ अपने प्यार करने वाले और दिल को छू लेने वाले कई नतीजों को देखते हैं। फिल्म की कहानी मुख्यतः भूमि पेडनेकर की कहानी पर आधारित है पूरी फिल्म में वो सिर्फ सेक्स में मिलने वाले Satisfaction को ही ढूंढती रहती है। जिसमें इन पांचों के द्वारा किये जाने वाले कारनामों की कहानी है।

Also Read- एनिमल मूवी रिलीज़ डेट 

Thank You For Coming Trailer

इस फिल्म का ट्रेलर 25 सितम्बर के दिन रिलीज किया गया था, लेकिन यूट्यूब पर इस फिल्म का ट्रेलर ज्यादा कमाल नहीं कर पाया क्योंकि तीन दिनों को बाद भी इस फिल्म के ट्रेलर को केवल 50 हजार लोगों ने ही देखा है। अब ट्रेलर तो कमाल नहीं कर पाया 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म कितना कमाल करेगी ये तो वक्त ही बताने वाला है। हालांकि ट्रेलर सेक्स कॉमेडी से भरा पड़ा है।

Thank You For Coming Movie Ott Release Date

अगर हम इसके Ott रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म अभी तो 6 अक्टूबर को सिनेमा घरों में आयेगी अगर ये यहाँ कमाल कर गई तो आशा है कि ये फिल्म 15 नवम्बर तक Ott प्लेटफार्म पर आ जायेगी लेकिन अगर वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया तो ये बहुत ही जल्द या लगभग लास्ट अक्टूबर तक Ott पर रिलीज हो जायेगी।

इस फिल्म के Ott Rights Netflix ने खरीद लिए है, अब देखना होगा कि ये फिल्म कहाँ पर ज्यादा परफार्म कर पाती है, बॉक्स ऑफिस पर या फिर नेटफ्लिक्स पर।

Thank You For Coming IMDb Rating

इस फिल्म को लोगों ने अब तक IMDb पर 10 में से 7.1 रेटिंग मिली है, वही समीक्षकों के द्वारा भी इस फिल्म की काफी सराहना की गई है। जहाँ तक आशा है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल जरूर दिखायेगी, बाकी आगे आने वाला वक्त बतायेगा कि ये फिल्म कितना कमाल कर पाई है।

FAQ

Q- Where can I watch thank you for coming?

Ans- आप इस फिल्म को 6 अक्टूबर से सिनेमाघरों में देख पायेंगे, इसके अलावा आप इसे नेटफ्लिक्स पर भी देख पायेंगे।

Q- What is the story of thank you for coming?

Ans- इस फिल्म की कहानी सेक्स ऑर्गेजम पर आधारित है, ये फिल्म 5 सहेलियों की कहानी है।

Q- थैंक यू फॉर कमिंग के पोस्टर पर कौन है?

Ans- इस पोस्टर में फिल्म में काम करने वाली पांचों हिराईन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading