khufiya release date and time, Star Cast, Tabu Netflix Movie

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Khufiya Netflix Release Date, Khufiya Release date and time, Tabu Netflix Movie, Khufiya Trailer, Khufiya Based on

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू की नई फिल्म खुफिया के रिलीज डेट कू घोषणा हो चुकी है इसी के साथ ही इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

Khufiya Release date and time

खुफिया एक आने वाली हिंदी भाषा की नव-नोयर जासूसी थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि अमर भूषण के जासूसी उपन्यास “एस्केप टू नोव्हेयर” पर आधारित है।

इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू को सीक्रेट ऑपरेटिव एजेंट के रूप में दिखाया गया है, जो एक खतरनाक मिशन पर है और एक जासूस की भूमिका में है।

इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने लिखा है, इसके अलावा इन्हों ने ही इस फिल्म को निर्देशित और निर्मित किया है। ये फिल्म विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले बनी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फिल्म को 5 अक्टूबर 2023 को यानी अगले महीने ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आ रही है तो आप हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइन कर लें ताकि आपको ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिल सके। ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए आपको यहां पर लिंक दिखाई दे रहा होगा।

Khufiya Review

आज यानी 5 अक्टूबर को खुफिया फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म को बनाया है विशाल भारद्वाज ने और इस फिल्म तब्बू, अजमेरी हक बधोन, अली फजल, वामिका गब्बी, आशीष विद्यार्थी, अतुल कुलकर्णी और नवनींद्र बहल जैसे कई बॉलीवुड के कलाकार शामिल हैं।

फिल्म की कहानी में तब्बू एक खुफिया मिशन पर काम कर रही होती हैं इनका ये मिशन बांग्लादेश में चल रहा होता है। लेकिन डिपार्टमेंट के अंदर के किसी मुखबिर के कारण ही ये मिशन फेल हो जाता है। और इस दौरान मिशन को अंजाम देने वाले का कत्ल भी हो जाता है।

इसके बाद तब्बू और उनकी टीम ये पता लगाने की कोशिश में जुट जाती हैं कि डिपार्टमेंट के अंदर ही वो कौन है जो हमारे भेद दुश्मनों को दे रहा है। और जब उस भेजिया का नाम पता चल जाता है, तो उसे रंगेहाथों पकड़ने की कोशिश की जाती है।

इस फिल्म की कहानी इसी भेदिया के इर्दगिर्द घुमती रहती है, फिल्म की कहानी तो ठीक है लेकिन इसका सही से एग्जिक्यूशन नहीं कर पाये हैं विशाल भारद्वाज। फिल्म में जिस तरह गहराई होनी चाहिए थी वो भी हमें देखने को नहीं मिली । कुल मिलाकर कहें तो फिल्म ठीक ठाक ही है।

Also Read- Fukrey 3 Release Date, Star Cast, Story से जुड़ी बहुत बड़ी खबर?

Khufiya Movie Trailer Release

18 सितम्बर के दिन Khufiya का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिस पर केवल दो ही दिनों के अंदर तकरीबन 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है, और करीब 50 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म रिलीज के बाद भी ऐसा कमाल कर पायेगी जैसा उसके ट्रेलर ने केवल 2 दिनों के अंदर किया है।

विशाल भारद्वाज की फिल्म का ये ट्रेलर इस ओर इशारा कर रहा है कि ये फिल्म सस्पेंस, थ्रिल से भरी पड़ी है।

Khufiya Movie Star Cast

इस फिल्म में कई मशूहर फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हैं हम आपको इस फिल्म से जुड़ी सभी स्टॉक कास्ट के बारे में यहाँ बता रहे हैं-

  • कृष्णा मेहरा के रूप में तब्बू
  • रवि मोहन के रूप में अली फज़ल
  • वामिका गब्बी
  • विराज सुर्वे के रूप में आशीष विद्यार्थी
  • अतुल कुलकर्णी
  • नवनींद्र बहल
  • शताफ फिगार
  • अज़मेरी हक बधोन
  • ललित परिमू
  • राहुल वोहरा

इसको अलावा भी कई कलाकार इस फिल्म में आपको देखने को मिलने वाले हैं।

Also Read- Sai Pallavi ने गुपचुप तरीके से कर ली है शादी? | sai pallavi got married, sk 21

Khufiya Movie Story

ये फिल्म एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक खुफिया अधिकारी पर ये शक हो जाता है कि वो हमारे देश से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दुश्मनों के साथ साझा कर रहा है, जिसके बाद तब्बू और उनकी टीम के द्वारा उस अधिकारी के घर पर 24 घंटे नजर रखी जाती है।

इस फिल्म की कहानी इसी अधिकारी के इर्दगिर्द घुमती है। अब ये फिल्म Netflix पर कितना कमाल कर पाती है ये तो 5 अक्टूबर को ही पता चलने वाला है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q- मैं खुफिया फिल्म कहां देख सकता हूं?

Ans- 5 अक्टूबर से आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख पायेंगे

Q- खुफिया रिलीज हो गई है?

Ans- ये फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading