Farzi Season 2 Release Date in India | Farzi season 1 total episode

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Farzi Season 2 Release Date in India, Farzi Season 2 Star Cast, Farzi series season 2, how many episodes in Farzi series

फ्रर्जी एक भारतीय हिंदी भाषा की ब्लैक कॉमेडी और एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसको निर्मित और निर्देशित किया है Raj & DK, इसके अलावा इन्होंने ही सीता मेनन और सुमन कुमार के साथ मिलकर इस वेब सीरीज की कहानी भी लिखी है।

तो आज हम इसके बारे में डिटेल से बात करने वाले हैं, इसलिए अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइन नहीं किया है तो यहाँ दिये गये लिंक पर क्लिक करके इसे तुरंत ज्वाइन कर लें ताकि आपको लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज की जानकारी मिलती रहे।

Farzi Season 2 Release Date

अगर हम इस वेब सीरीज की बात करें तो इसका पहला सीजन 10 फरवरी 2023 को ही अमेजॉन प्राइम विडियो पर रिलीज किया जा चुका है। और अब इसका दूसरा सीजन के लाये जाने की तैयारी जोरों पर हो रही है।

हालांकि ऑफिशयल तौर पर अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि ये वेब सीरीज इस साल रिलीज होगी या नहीं लेकिन इस बात की उम्मीद बहुत ही कम लग रही है कु ये वेब सीरीज इस साल रिलीज हो पायेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको ये वेब सीरीज अगले साल 2024 के अक्टूबर या फिर नवम्बर तक आने की संभावना है। जैसे ही इसके रिलीज डेट की घोषणा होती है हम आपको अपडेट करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसलिए आप हमसे जुड़े रहें।

Also Read- The Freelancer Season 2 Release Date

Farzi Season 2 Star Cast

इस वेब सीरीज में आपको बॉलीवुड के कई सितारे और दक्षिण सिनेमा के भी कई सितारे देखने को मिलने वाले हैं ये रही उनकी पूरी लिस्ट-

  • शाहिद कपूर
  • विजय सेतुपति
  • के के मेनन
  • राशि खन्ना
  • भुवन अरोड़ा
  • चितरंजन गिरी
  • जाकिर हुसैन
  • जसवंत सिंह दलाल
  • अमोल पालेकर
  • सुब्रमण्यम सैत
  • रेजिना कैसेंड्रा

इसके अलावा इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन में कुछ नये कलाकारों की इंट्री होने जा रही है जिसकी घोषणा बहुत हू जल्द होने वाली है।

Farzi Season 2 Story

Farzi Season 1 की कहानी अगर आपको नही पता तो हम आपको बताते हैं, पहले सीजन में सनी (शाहिद कपूर) जो एक कलाकार है पेंटिंग का उसके दादा जी की एक प्रिंटिंग प्रेस है, लेकिन वो इस प्रिटिंग प्रेस को सही से नहीं चला पता है। वह भारत के लोगों के बीच आय की असमानता से भी बहुत ही नाखुश रहता है। इसलिए वह अपने दोस्त फिरोज (भुवन अरोड़ा) के साथ मिलकर अपने दादा जी की प्रिंटिंग प्रेस में ही नकली नोट छापने का काम शुरू करता है।

लेकिन उन्हें इसके लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जो वहाँ के एक गैंगेस्टर मंसूर और माइकल नामक पुलिस अधिकारी के द्वारा दी जाती है।

इस वेब सीरीज की स्टोरी बहुत हू जबरदस्त है, ये वेब सीरीज नकली नोटों के बारे मे है। राइटर ने बहुत ही सही कहानी लिखी है इस वेब सीरीज की इसलिए अगर आपने अभी ये नहीं देखा तो आद ही इसे देंखे।

Farzi season 1 total episode (Farzi season 1 episode list)

फर्जी वेब सीरीज के पहले सीजन में टोटल 8 एपिसोड रिलीज किये गए थे, जिनमें से सभी की Average Duration करीब 40 से 60 मिनट के बीच है। ये रही पहले सीजन के सभी एपिसोड की लिस्ट-

  • S1.E1 ∙ कलाकार
  • S1.E2 ∙ समाज सेवा
  • S1.E3 ∙ CCFART
  • S1.E4 ∙ धनरक्षक
  • S1.E5 ∙ दूसरा सबसे पुराना पेशा
  • S1.E6 ∙ बिल्ली और चूहा
  • S1.E7 ∙ सुपरनोट
  • S1.E8 ∙ क्रैश और बर्न

Also Read- Mumbai Meri Jaan Web Series

Farzi Season 1 IMDb Rating

अगर हम इस Farzi Season 2 सीरीज की IMDb Rating की बात करें तो इसको IMDb पर लोगों के द्वारा 10 मे से 8.4 रेटिंग मिली है। इस वेब सीरीज को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है।

एक मिडिया फर्म के मुताबिक इसकी Farzi Season 1 सीरीज को 37 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा अमेजॉन प्राइम विडियो पर देखा गया है। ये वेब सीरीज भारत की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गयी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (2022) के नाम पर था।

Farzi Season 2 Trailer Release Date

हालांकि अभी Farzi Season 2 वेब सीरीज की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए अभी इसको ट्रेलर के रिलीज डेट की भी जानकारी नहीं है। लेकिन आशा है कु बहुत ही जल्द इसकी सारी डिटेल हम आप तक जरूर पहुंचा देंगे। और अगर आपने अभी तक इसके पहले सीजन को नहीं दिखा तो आज ही देख लें और ये रही इसके पहले सीजन का ट्रेलर आप इसे जरूर देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading