Aarya Season 3 Release Date and Time | Aarya Season 3 Star Cast

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aarya Season 3 Release Date and Time, Aarya Season 3 Star Cast, Aarya Season 3 Release Platform

आर्या एक भारतीय हिंदी भाषा की क्राइम, थ्रिलर, ड्रामा वेब सीरीज है जिसके रहे दो सीजन रिलीज किये जा चुके हैं और अब इसका दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है।

इस बात की घोषणा इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाली सुषमा सेन खुद अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर किया है, उनके फैन आर्या के तीसरे सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

रिलीज डेट जानने से पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइन नहीं किया है तो यहाँ दिये गये लिंक पर क्लिक करके तुंरत इसे ज्वाइन कर लें ताकि आपको ऐसे ही लेटेस्ट वेब सीरीज और फिल्मों की जानकारी मिलती रहे।

Also Read- Thank You For Coming Release Date 

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aarya Season 3 Release Date

सुष्मिता सेन की आर्या 3 सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, लेकिन अब इसके रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। सोशलमीडिया मीडिया अकाउंट पर विडियो अपलोड करके उन्होंने इसकी घोषणा की ये वेब सीरीज इसी साल 3 नवम्बर के दिन रिलीज की जायेगी यानी अब इसके रिलीज में एक महीने से भी कम समय बचा है।

सुष्मिता ने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “शेरनी के लौटने का वक्त आ चुका है” इतना इशारा तो काफी था जिसे फैंस लोगों ने तुरंत जान लिया कि वो Aarya 3 के रिलीज डेट की बात करने वाली हैं।

Aarya 3 Web Series

पहले और दूसरे सीजन के रिलीज होने के करीब 2 साल बाद Aarya Season 3 Release किया जायेगा। इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था। जबकि इसका दूसरा सीजन 2021 में आया था।

फैंस को लगा था कि इसका तीसरा सीजन 2022 में रिलीज होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, लेकिन अब इसके रिलीज डेट के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। सुष्मिता सेन के इस वेब सरी के तीसरे सीजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।

Web Series NameAarya Season 3
Release Date3 November 2023
Aarya Season 3 star castSusmita Sen, Namita Das, Manish Chaudhary
OTT platformDisney Plus Hotstar
Directed byRam Madhvani

Aarya Season 3 Star Cast

अगर हम इस सीजन के स्टार कास्ट की बात करें तो इस बार भी आपको कुछ पुराने तो कुछ नये किरदार देखने को मिलने वाले हैं तो रही उनकी पूरी लिस्ट

  • सुष्मिता सेन
  • नमिता दास
  • मनीष चौधरी
  • सिकंदर खेर
  • विनोद रावत

ये सभी इस बार के सीजन में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

Also Read- The Night Manager Season 2 Release Date

Aarya Season 3 Release Platform

हर बार की तरह इस बार भी Aarya Season 3 वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही 3 नवम्बर 2023 के दिन रिलीज होगी। अगर आपने अभी तक इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन को नहीं देखा है तो आज ही इन वेब सीरीज को देख लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading