12th Fail Movie Release date | 12th Fail movie cast, Vikrant Massey New Movie

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12th Fail Movie Release Date, 12th Fail Movie Star Cast, 12th Fail Movie Ott Release Date, 12th Fail movie trailer

12th Fail एक भारतीय हिंदी भाषा की आने वाली फिल्म है, ये एक सच्ची घटना पर आधारित ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी को लिखा और डायरेक्ट किया है Vidhu Vinod Chopra जी ने जो बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्ट और राइटर हैं। ये फिल्म अनुराग पाठक की नोवेल 12th Fail पर ही आधारित है। जोकि हिंदी मीडियम से IAS IPS बनने वाले गरीब लोगों की कहानी बंया करती है।

Vidhu Vinod Chopra वही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्म 3 Idiots को बनाया था जोकि बहुत ही सुपर डुपर हिट फिल्म रही थी। लोगों को उम्मीद है कि ये फिल्म भी 3 Idiots की तरह कमाल की फिल्म होने वाली है।

तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से लेकर उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइन नहीं किया हम तो यहाँ दिये गए लिंक पर क्लिक करके इसे तुरंत ज्वाइन कर लें ताकि आपको ऐसे ही वेब सीरीज और फिल्मों की जानकारी मिलती रहे।

Also Read- Yaariyan 2 Release Date

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12th Fail Movie Release date

अगर हम इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की बात करें तो ये फिल्म इस साल अक्टूबर महीने में ही 27 तारीख को रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रोडूसर हैं Vidhu Vinod Chopra और Yogesh Ishwar ये फिल्म Vinod Chopra Films
Zee Studios प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।

12th Fail Movie Trailer

इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है 2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि 2 लाख से ज्यादा हिंदी मीडियम के छात्रों में से केवल 25 से 30 लड़के ही IAS बन पाते हैं। ट्रेलर में भारत के मशहूर टीचर विकास दिव्यकीर्ति सर को भी दिखाया गया है। जो बच्चों को कोचिंग करा रहे हैं।

इस फिल्म में मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी को दिखाया गया है। जो इस समय एक IPS अधिकारी हैं। इस फिल्म में आपको इन्ही की कहानी देखने को मिलने वाली है।

12th Fail Movie Cast

अगर हम इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ओट की बात करें और बॉलीवुड के एक मशहूर कलाकार से मिलें तो ये रही उन लोगों की लिस्ट-

  • विक्रांत मैसी
  • पलक लालवानी
  • मेधा शंकर
  • प्रियांशु चटर्जी
  • संजय बिश्नोई
  • हरीश खन्ना

विक्रांत मैसी ने इस फिल्म के मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है जोकि IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा है। इसके अलावा पल्लक लालवानी ने इनकी प्रेमिका का रोल अदा किया है।

Also Read- Kannur Squad Ott Release Date in Hindi

12th Fail Movie Story

नवंबर 2022 में, फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अनुराग पाठक के द्वारा लिखे गये उपन्यास 12th Fail पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है।

मनोज शर्मा का किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी इस फिल्म में जोकि चंबल के एक गाँव से दिल्ली IAS की तैयारी करने के लिए आते हैं, जहाँ पर इन्हें अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है, इसलिए वो यहाँ पर टोयलेट साफ करने के अलावा कई छोटे मोटे काम करके अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं।

पूरी मेहनत और लगन से पढाई करने के बाद भी वो ये इग्जाम पास नहीं कर पाते हैं इसलिए उनका हौसला टूट जाता है। लेकिन एक बार फिर से वो जिरो से शुरू करते हैं और अपने आखिरी अटेम्प्ट में IPS बन जाते हैं।

इस फिल्म को हिंदी के अलावा, मलयालम, तेलुगु, और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जायेगा।

आप 12th Fail Movie को 27 सितम्बर से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पायेंगे। ये फिल्म IAS और IPS की तैयारी करने वालों के लिए एक बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है।

FAQ

Q- What is the story of 12th Fail?

Ans- 12वीं फेल एक सच्ची कहानी से प्रेरित है और अनगिनत छात्रों के चुनौतीपूर्ण अनुभवों को चित्रित करती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा पास करने की इच्छा रखते हैं।

Q- Who wrote 12th Fail?

Ans- इस नोवेल को लिखा है अनुराग पाठक ने और ये फिल्म इसी नोवेल पर आधारित है।

Q- Who are the actors in 12th Fail web series?

Ans- विक्रांत मैसी, पलक लालवानी, हरीश खन्ना और सुकुमार टुडू।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading