आज के समय में Drone (Zen Technology Share) की मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है और सरकार को सीमाओं की निगरानी के लिए, तथा दुर दराज़ के इलाकों में आपदा के समय राहत सामग्री पहुंचाने के लिए भी Drones की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है।
इसी को देखते हुए सरकार ने Drone का निर्माण करने वाली एक प्राइवेट कंपनी को भारी भरकम ड्रोन बनाने का आर्डर दिया है आर्डर मिलने के बाद से ही स्टॉक में बंपर तेजी हो रही है। तो चलिए जानने का प्रयास करते हैं कि कौन सी है वो कंपनी और सरकार ने कितना रूपये का आर्डर दिया है इस कंपनी को दिया है।
लेकिन अभी तक अगर आपने हमारे WhatsApp Community और Telegram को ज्वाइंन नहीं किया है तो आज ही इसे ज्वाइंन करें लिंक यहाँ पर दिया है गया है।
Zen Technology Share Price
इस कंपनी का नाम है जेन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Zen Technology Share) ये कंपनी Drone बनाने के क्षेत्र में अपना कारोबार करती है, इसी कंपनी को सरकार की तरफ से ड्रोन बनाने के लिए बड़ा आर्डर मिला है। रक्षा मंत्रालय ने इस कंपनी को 72.29 करोड़ रूपये का आर्डर दिया है।
इसके बाद से ही इस Stock में तुफानी तेजी जारी है और ये स्टॉक अब 1000 रूपये के पार जाने के लिए तैयार हो गया है। इस कंपनी ने पिछले एक साल के अंदर ही अपने निवेशकों को मालामाल भी कर चुकी है।
> Rajratan Global Wire Share Price 1 लाख रूपये को बनाया 90 लाख
Zen Technology Ltd ने कितना दिया रिटर्न?
अगर हम इस Zen Technology Share Price के द्वारा दिए गए रिटर्न की बात करें तो इसने पिछले एक साल में ही निवेशकों के पैसों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर 3 गुना से भी ज्यादा कर दिया है।
वहीं पिछले 5 सालों में कंपनी ने निवेशकों के पैसों को 9 गुना से भी ज्यादा कर दिया है, मात्र एक महीने में ही इस स्टॉक ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी कि ये कंपनी लगातार अपने निवेशकों कौन पैसे बनाकर दे रही है।
क्योंकि ये कंपनी Drone क्षेत्र की एक दिग्गज कंपनी है इसलिए इसके पास की बड़े बड़े आर्डर हैं, आने वाले समय में सरकार की तरफ से इसे और बड़े आर्डर मिलने की संभावना जताई जा रही है।
> Jio Financial Share Price : शेयर बनेगा Multibagger एक्सपर्ट्स ने कहा अभी खरीदो?
Zen Technology Ltd को इस क्वार्टर में कितना हुआ मुनाफा?
अभी हाल ही में Zen Technology Share ने अपने इस वित्त वर्ष की जून तिमाही के रिजल्ट जारी किये हैं जिसमें कंपनी का मुनाफा 6 गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। इस तिमाही का मुनाफा पिछली तिमाही के 7 करोड़ रूपये की अपेक्षा 47 करोड़ रूपये हो गया है।
वहीं बिक्री भी 33.23 करोड़ रूपये से 4 गुना से भी ज्यादा होकर करीब 133 करोड़ रूपये के पार हो गयी है, यानि कंपनी लगातार अपनी Growth कर रही है, और कुछ ही सालों में ये कंपनी बहुत ही जबरदस्त रिटर्न देने वाली है। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी लगातार बढ़ गया है।
Zen Technology Ltd Fundamental Analysis
Market Cap | 7,017 Cr रुपए |
Current Price | 833 रुपए |
High / Low | 913 / 175 |
Stock P/E | 93.4 |
Book Value | 39.8 रुपए |
ROCE | 17.3 % |
ROE | 12.0 % |
Face Value | 1 |
Debt to Equity | 0.02 |
Industry P/E | 26.93 |
Dividend Yield | 0.02 % |
P/B Ratio | 20.88 |
EPS | 9.63 |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।