आज के इस पोस्ट में हम आपको एक Small Cap Stock (vikas lifecare share price Today) के बारे में बताने वाले हैं जिसमें जबरदस्त तेजी देखी रही है, अभी हाल ही में कंपनी के शेयरों में एक दिन के अंदर ही 17 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली जिसकी वजह से ये स्टॉक चर्चा में आ गया आखिर क्यूँ एक ही दिन में ये स्टॉक 17% से भी ज्यादा बढ़ गया चलिए जानते हैं।
लेकिन उससे पहले आपसे निवेदन है कि अगर आपने अभी तक हमारे Telegram और Whatapp Group को ज्वाइन नहीं किया है तो यहाँ दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी हमारे ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। वहाँ पर हमने कई बेहतरीन स्टॉक के बारे में डिटेल पोस्ट को डाला हुआ है इसलिए आप उसे जरूर चेक करें।
> 2.5 रूपये के Penny Stock ने दिया 43000% का रिटर्न फिर से हो रही है बंपर तेजी?
Small Cap Stock का नाम? (vikas lifecare share price Today)
हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं Small Cap Stock उसका नाम है विकास लाइफ केयर (Vikas Lifecare) कंपनी के शेयरों में सोमवार को बाजार खुलते ही जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इसी के साथ ये स्टॉक लोगों की नजर में आ गया।
40 करोड़ रूपये जुटायेगी कंपनी?
17% से ज्यादा की तेजी के साथ ही ये स्टॉक 4.03 रूपये पर पहुँच गया। कंपनी के शेयरों में ये तेजी बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की मीटिंग से पहले आई है। इस मीटिंग में कंपनी के प्रमोटर विकास गर्ग को प्रेफरेंशियल बेसिस पर सिक्योरिटीज, और कन्वर्टेबल इंस्ट्रूमेंट इश्यू पर विचार होगा जिसकी कुल कीमत 40 करोड़ रूपये से ज्यादा की नहीं होगी।
इसी खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली है और ये तेजी आगे भी जारी रहने वाली है।
> 50 रूपये का Multibagger Stock मात्र 8 महीने में ही पहुंचा 1609 रूपये पर?
vikas lifecare share price
पिछले कुछ तिमाही की अगर बात की जाये तो कंपनी घाटे में चल रही थी लेकिन कंपनी को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 13.31 करोड़ रूपये का प्रॉफिट देखने को मिला जबकि मार्च क्वार्टर में कंपनी को करीब 26 करोड़ रूपये का लॉस हुआ था।
कंपनी ने पिछले 1 हफ्ते के दौरान ही लगभग 25 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है जबकि 1 महीने में तकरीबन 41 फ़ीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है
वहीं अगर हम हालात आधार पर इसके मुनाफे की बात करें तो उसमें कई गुना ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। कंपनी को पिछले साल की जून तिमाही में ही करीब 2.35 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर देखा जाये तो कंपनी की टोटल इनकम 26% बढ़कर करीब 103 करोड़ के पार हो गयी है।
> इस Multibagger stock ने 1 लाख रूपये को बना दिया 3 करोड़ रूपये आगे भी देगा छप्परफाड़ रिटर्न?
vikas lifecare share price ने कितना दिया रिटर्न?
फिलहाल कंपनी का शेयर 4.30 रूपये के पार ट्रेड कर रहा है, लेकिन कंपनी ने पिछले एक महीने के अंदर ही 33% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस स्टॉक में काफी ज्यादा Potential है ये स्टॉक लॉन्ग टर्म में तगड़ी कमाई करवा सकता है इसलिए इस स्टॉक को आप Long Term के लिए अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं।
Vikas Lifecare Fundamental Analysis
Market Cap | 618 Cr रुपए |
Current Price | 4.30 रुपए |
High / Low | 5.40 / 2.66 |
Stock P/E | 0.00 |
Book Value | 2.1रुपए |
ROCE | -6.53 % |
ROE | -5.21 % |
Face Value | 1 |
Debt to Equity | 0.09 |
Industry P/E | 46.77 |
Dividend Yield | 0.00 % |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।