आज हम एक ऐसे Stock के बारे में पूरी जानकारी लेकर आये हैं जिसने केवल 3 सालों के अंदर ही अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है, और आगे भी ये स्टॉक कुछ ही सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देने के लिए फिर से तैयार हो रहा है इसलिए ये स्टॉक अभी चर्चा में बना हुआ है। तो चलिए बिना देरी के उस स्टॉक के बारे मैं डिटेल से जानने का प्रयास करते हैं।
लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे Whatapp Group और Telegram Group को ज्वाइंन नहीं किया है तो यहाँ दिये गये लिंक पर क्लिक करके इन दोनों ही Groups को Join कर लिजीए, ताकि आपको शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर आसानी से मिल सके।
> मात्र 70 पैसे के इस Multibagger Stock ने दिया 5960% का छप्पर फाड़ रिटर्न?
क्या है Stock का नाम?
हम जिस Share के बारे में यहाँ बात करने वाले है उस स्टॉक का नाम है Praj Industries Limited ये कंपनी बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है और कंपनी इथेनॉलइ प्रोडक्शन से भी जुड़ी हुई है। और इथेनॉल सेक्टर में अपना कारोबार करती है और Praj industries इस Sector की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।
ये कंपनी दुनिया का 10% से भी अधिक इथेनॉल का प्रोडक्शन करती है इसके अलावा कंपनी Bio Energy, PHC, CPES, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट और ब्रुअरी और बेवरेजेज के क्षेत्र में भी अपना कारोबार करती है।
> 2.5 रूपये के Penny Stock ने दिया 43000% का रिटर्न फिर से हो रही है बंपर तेजी?
Praj industries Multibagger Return
इस कंपनी ने 3 सालों के अंदर ही अपने निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है, इस दौरान कंपनी के शेयरों में 530 फीसदी से भी अधिक की तेजी देखने को मिली मार्च 2020 में कंपनी का शेयर 50 रूपये के आसपास ट्रेड हो रहा था और फिर 2023 में कंपनी का शेयर 500 रूपये को भी पार गया था।
पिछले 2 साल में कंपनी ने 40 फीसदी से ज्यादा जबकि 1 साल के अंदर कंपनी ने करीब 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। फिलहाल कंपनी का शेयर 490 रूप रूपये के आसपास ट्रेड हो रहा है।
अगर हम Company के 52 week High की बात करें तो वो 514 रूपये था जबकि 52 Week Low 298.65 रूपये है।
> 50 रूपये का Multibagger Stock मात्र 8 महीने में ही पहुंचा 1609 रूपये पर?
Praj industries जून क्वार्टर के रिजल्ट?
8737 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने अय इस तिमाही के जून क्वार्टर का रिजल्ट अभी हाल ही में जारी किया था, जिसमें कंपनी ने 58.7 करोड़ रूपये का मुनाफा दर्ज किया था जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 41.3 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था।
यानि कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ रहा है जोकि कंपनी की ग्रोथ के लिए एक अच्छा संकेत है। जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 748 करोड़ रूपये है जबकि पिछले साल के जून तिमाही में ही कंपनी का रेवेन्यू करीब 730 करोड़ रूपये था।
अगर Overall देखा जाये तो कंपनी साल गर साल Growth कर रही है और आगे भी ऐसे ही ये ग्रोथ करती रहेगी क्योंकि ये कंपनी अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनी है।
Praj industries Fundamental Analysis
Market Cap | 9,049 Cr रुपए |
Current Price | 493 रुपए |
High / Low | 514 / 299 |
Stock P/E | 35.2 |
Book Value | 58.7 रुपए |
ROCE | 31.0 % |
ROE | 23.7 % |
Face Value | 2 |
Debt to Equity | 0.04 |
Industry P/E | 31.63 |
EPS | 14 |
Dividend Yield | 0.91 % |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।