Heeramandi movie release date, Heeramandi Netflix release date, Heeramandi trailer, sanjay leela bhansali series, heera mandi movie release date, Heeramandi web series cast
Heeramandi Movie 2023
हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा वेब सीरीज है जिसे Sanjay Leela Bhansali के द्वारा बनाया जा रहा है ये वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसकी शूटिंग इस समय मुंबई में चल रही है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है इस फिल्म की कहानी और कौन कौन है इस फिल्म में
लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइन नहीं किया है तो आज ही यहीं दिये गये लिंक पर क्लिक करके इसे ज्वाइन कर लें ताकि आपको नयी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में हमेशा जानकारी मिलती रहे।
Also Read- करीना कपूर की फिल्म Jaane Jaan रिलीज यहाँ देंखे पूरी फिल्म
Heeramandi movie release date
sanjay leela bhansali series हीरामंडी की शुटिंग मुंबई में लगभग लगभग पूरी हो चुकी है, एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वेब सीरीज के कुछ सीन को दुबारा शुट किया जा रहा है। ये Sanjay Leela Bhansali की पहली वेब सीरीज है ये हीरामंडी से ही Ott प्लेटफार्म पर इंट्री करने वाले हैं।
इससे पहले उन्होंने कई शानदार फिल्मों को बनाया है, जोकि सुपर हिट रही हैं, हीरामंडी का फर्स्ट लुक 18 फरवरी 2023 को ही रिविल कर दिया गया था। हालांकि अभी तक इसके ऑफिशयल रिलीज की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन एक अफवाह है कि ये वेब सीरीज इस साल 30 नवम्बर को रिलीज की जा सकती है। अब देखना होगा कि क्या ये इस दिन रिलीज हो पाती है।
Heeramandi web series cast (Heera mandi Netflix Cast)
हीरामंडी वेब सीरीज में बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियां शामिल हैं इस बात का खुलासा जब इसका फस्ट लुक जारी किया गया था तभी हुआ था ये रहे उनके नाम-
मनीष कोइराला
सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha)
अदिति राव हैदरी (aditi rao hydari)
ऋचा चड्ढा (richa chadha)
संजीदा शेख (sanjeeda sheikh)
शर्मिन सेगल (sharmin segal)
इत्यादि इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं, इसमें और कौन कौन से कलाकार शामिल हैं इस बात की जानकारी आगे आने वाले कुछ समय में हो जायेगा।
Also Read- Aashram Season 4 Release date and time?
Heeramandi Web Series Story (heeramandi history)
ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। “हीरामंडी” पाकिस्तानके लाहौर में स्थित एक रेड लाइट एरिया है, इस रेड लाइट एरिया को शाही मोहल्ला के नाम से भी जाना जाता है।भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले यहाँ की तवायफें पूरे देश में बहुत ही प्रचलित था।
ये ये वेब सीरीज इसी मोहल्ले की कहानी पर आधारित है यहाँ पर उस समय राजा महाराज लोग तवायफों के कोठे पर आकर संगीत, कला, नृत्य इत्यादि का आनंद लिया करते थे। उस समय में तवायफों को गंदी निगाहों से नहीं देखा जाता था।
इन्हीं के कोठों पर राजनीति, प्यार, धोखा सब देखने को मिलता था, मुगल सल्तनत के दौरान अफगानिस्तान और उजबेकिस्तान से भी महिलाएं इस ‘हीरामंडी’ में रहने के लिए आ गई थीं।
इसी कहानी पर आधारित है संजय लीला भंसाली की ये पहली वेब सीरीज अब देखना होगा कि क्या फिल्मों की तरह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज भी कमाल कर पाती हैं या नही ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Also Read- Bigg Boss 17 Start date
Heera mandi Netflix Trailer
फिलहाल नेटफ्लिक्स ने इसका पहला लुक 18 फरवरी 2023 को रिलीज किया था, लेकिन अभी तक इसके ट्रेलर को रिलीज नहीं किया गया है बहुत हू जल्द इसका ट्रेलर भी जारी होने वाला है क्योंकि ये वेब सीरीज अब पोस्ट प्रोडक्शन में है। जल्द ही आपको इसका ट्रेलर देखने को मिलेगा।
FAQ
प्रश्न- क्या हीरा मंडी नेटफ्लिक्स पर है?
उत्तर- हीरामंडी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जायेगा।
प्रश्न- हीरामंडी की कहानी क्या है?
उत्तर – ये एक तवायफों की कहानी है, जोकि मुगलों के समय से संबंधित है।
प्रश्न- हीरामंडी फिल्म है या सीरीज?
उत्तर- हीरामंडी एक वेब सीरीज है जिसे लोग फिल्म कह दे रहे हैं।