इस हफ्ते इस Penny Stock (GMR Power Share Price) में बंपर तेजी बनी रहने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी को योगी सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ा आर्डर मिला है। जिसकी वजह से कंपनी में बंपर तेजी देखी जा रही है शुक्रवार को दिन कंपनी का शेयर एक दिन में ही 13 फीसदी से ज्यादा उछल गया।
तो चलिए जानते हैं कि किस काम के लिए योगी सरकार ने इस कंपनी को इतना बड़ा आर्डर दिया है। लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram को ज्वाइंन नहीं किया है तो और ही यहाँ दिये गये लिंक पर क्लिक करके इसे तुरंत ज्वाइंन कर लें।
> इन EV Stocks में किजिए निवेश 5 सालों में बनेगा तगड़ा पैसा | Tata Motors Share Price
GMR Power Share Price
शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली इस दौरान कंपनी का ये स्टॉक 28.80 रूपये पर पहुँच गया। हम आपको बता दें कि GMR Power और Urban Infra की सहायक कंपनी GMR Smart Electricity Distribution उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत Distribution निगम की ओर से 5123.4 करोड़ रूपये का लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है।
इस कंपनी को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के लिए 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर स्थापित और उनका मेंटेनेंस का काम दिया गया है, ये कंपनी वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर क्षेत्र के लिए ये काम करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि प्रयागराज और मिर्जापुर के लिए 2386.7 करोड़ रूपये तो वाराणसी और आजमगढ़ के लिए 2736.7 करोड़ रूपये का आर्डर प्रदेश सरकार की तरफ से मिला है।
GMR Power Share को मिला और आर्डर?
राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए भी जारी ई-टेंडर में GMR Power को प्रोजेक्ट मिले हैं, इसके अलावा कंपनी को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से भी बहुत ही जल्द 25.52 लाख स्मार्ट मीटर बनाने का आर्डर मिलने वाला है, इसमें आगरा और अलीगढ़ जोन को शामिल किया गया है।
GMR Power Share Price Return
अगर हम कंपनी के रिटर्न की बात करें तो इसने एक दिन में ही करीब 13 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, तो वहीं 1 हफ्ते में कंपनी ने करीब 18 फीसदी का रिटर्न दिया हैं वहीं अगर हम बात करें एक महीने के रिटर्न कि तो इस दौरान कंपनी ने करीब 48 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है।
कंपनी के पास कई बड़े बड़े आर्डर हैं इसलिए इसके लिए काम की कोई कमी नहीं है, ये स्टॉक Long Term के लिए बेहतरीन रिटर्न देने वाला है। वहीं अगर हम कंपनी के Profit की बात करें तो कंपनी को 2023 में करीब 1183 करोड़ रूपये का Profit हुआ है।
इस बीच वित्त वर्ष 2024 के जून तिमाही में कंपनी कुल राजस्व 5.2 फीसदी बढ़कर 1124 करोड़ रूपये से ज्यादा का रहा है, जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में कुल राजस्व करीब 1068 करोड़ रूपये था।
कंपनी में लगातार Growth देखने को मिल रही है इसलिए अगर आप इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस स्टॉक में Long Term के लिए ही निवेश करें।
> इस बैंक के Share Price में 6 महीने में बेहतरीन तेजी | Best Penny Stock
GMR Power Share Price Fundamental Analysis
Market Cap | 2,067 Cr रुपए |
Current Price | 34.2 रुपए |
High / Low | 34.2 / 14.3 |
Stock P/E | 0.00 |
Book Value | -44.55 रुपए |
ROCE | 18.7 % |
ROE | 22.89 % |
Face Value | 5 |
Debt to Equity | -3.13 |
Industry P/E | 28.41 |
Dividend Yield | 0.00 % |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।