Ashram 4 release date | Aashram season 4 episode 1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aashram Season 4 Release Date, Aashram Web Series, Aashram 4 Release Date 2023, Cast of Aashram, आश्रम 4 रिलीज डेट 2023

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज Aashram बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुई है, इस वेब सीरीज के 3 सीजन पहले ही रिलीज किये जा चके हैं, और अब लोग Aashram Season 4  के रिलीज का इंतजार कर रहें। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ये वेब सीरीज कब और कहाँ रिलीज हो रही है।

Aashram Season 4 Release date and time

Aashram MX प्लेयर पर रिलीज की गई प्रकाश झा के द्वारा निर्देशित एक नाटक और अपराध से जुड़ी हुई वेब सीरीज है। इसे प्रकाश झा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है।

इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के फेमस सितारे बॉबी देओल के अलावा कई कलाकारों ने काम किया है। अब तक Aashram Web series के 3 Season रिलीज किये जा चुके हैं। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है, जबकि Aashram Season 4 Release के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

हालांकि Aashram Season 4 का Promo Aashram Season 3 के अंतिम एपिसोड में रिलीज कर दिया गया था लेकिन उस समय इसकी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि यो वेब सीरीज इस साल के अंत तक यानी नवम्बर 2023 या फिर दिसम्बर 2023 में रिलीज हो जायेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अक अफवाह ये भी है कि ये वेब सीरीज 29 सितम्बर से आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं अब ये कितना सच है ये तो आने वाले 29 तारीख को पता चलेगा।

Aashram Web Series की शुटिंग लगभग पूरी हो गई है, इस बात की जानकारी प्रकाश झा न खुद दी है हालांकि अभी इस रिलीज नहीं किया गया है। प्रकाश झा ने कहा कि MX प्लेयर अभी कुछ मामले में फंसी हुई है, और ये सब होने के तुंरत बाद ही सीजन 4 को रिलीज कर दिया जायेगा।

हालांकि उन्होंने यो नहीं बताया कि MX प्लेयर किस प्रकार के मामले में फंसी है। अब देखना ये होगा कि क्या फिल्म इस साल तक रिलीज हो पाती है या नहीं।

Also Read- The Expendables 4 इस दिन होगी भारत में रिलीज़ यहाँ देंखे पूरी फिल्म

Aashram Season 4 Star Cast

इस वेब सीरीज में कई बड़े बड़े कलाकार शामिल हैं जिन्होंने पहले भी कई सुपर हिट फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है ये रही Aashram Season 4 Star Cast की पूरी लिस्ट-

  • बॉबी देओल – काशिपुर वाले बाबा निराला / मोंटी
  • चंदन रॉय सान्याल – भोपा भाई / भोपा स्वामी / भुपेन्द्र सिंह
  • अदिति पोहनकर – परमिंदर उर्फ़ पम्मी
  • तुषार पांडे – सत्ती उर्फ़ सत्विंदर लोचन
  • दर्शन कुमार – सब इंस्पेक्टर उजागर सिंह
  • अनुप्रिया गोयनका – डॉ॰ नताशा
  • त्रिधा चौधरी – बबीता
  • विक्रम कोछर – साधु शर्मा
  • अनील रस्तोगी – मुख्यमंत्री सुन्दर लाल
  • सचिन श्रॉफ़ – हुकम सिंह
  • अनुरिता झा – कविता
  • राजीव सिद्धार्थ – अक्की
  • जहाँगीर खान – माइकल राठी
  • कनुप्रिया गुप्ता – मोहिनी/ सोहिनी
  • अध्ययन सुमन – टिंका सिंह
  • तनमय रंजन – दिलावर

इसमें ज्यादातर कॉस्ट पिछले सीजन के ही लोग हैं, लेकिन कुछ नये किरदार भी शामिल हैं।

Aashram Season 4 Story Line

सीजन 4 में आपको सीजन 3 के बाद की पूरी कहानी दिखाई जायेगी, जैसा कि आपने प्रोमो में देखा होगा कि बाबा निराला अपने आप को भगवान मानने लगता है, और पम्मी अब उस बाबा से भागने की बजाय उसके आश्रम चली जाती है, जहाँ भोपा स्वामी उसे पकड़ लेता है।

अब पम्मी आश्रम में ही रहकर बाबा निराला के अपराध का पर्दाफाश करने की सोच रही है, आश्रम में पम्मी को दुल्हन की तरह तैयार किया जाता है। अब देखना ये होगा कि क्या पम्मी इस बार बाबा का पर्दाफाश कर पाती है या नहीं।

Also Read- करीना कपूर की फिल्म Jaane Jaan रिलीज यहाँ देंखे पूरी फिल्म

Aashram Season 1 Release date

इस वेब सीरीज का पहला सीजन 28 अगस्त 2020 को रिलीज किया गया था जोकि सुपर हिट रहा था आप इसे MX प्लेयर पर जाकर मुफ्त में देख सकते हैं।

Aashram Season 1 all Episodes

ये रहे सीजन 1 के सभी एपिसोड और उनके नाम-

S1.E1 ∙ प्राण प्रतिष्ठा
S1.E2 ∙ गृह प्रवेश
S1.E3 ∙ दुः स्वप्ना
S1.E4 ∙ सेवा दार
S1.E5 ∙ अमृत सुधा
S1.E6 ∙ विष हरण
S1.E7 ∙ गति रोध
S1.E8 ∙ शुद्धि करण
S1.E9 ∙ महाप्रसाद

Aashram Season 2 Release Date

इस वेब सीरीज का दुसरा सीजन भी इसी साल यानी 2020 में ही 11 नवम्बर को रिलीज कर दिया गया था, इस सीजन में बाबा के कारनामों को दिखाया गया था।

Aashram Season 2 all Episodes

ये रहे सीजन 2 के सभी एपिसोड और उनके नाम-

S2.E1 ∙ त्रिया – चरित
S2.E2 ∙ छदमा – वेश
S2.E3 ∙ नाग – पाश
S2.E4 ∙ मृग – तृष्णा
S2.E5 ∙ कालिया – मर्दन
S2.E6 ∙ छद्म – युध्हा
S2.E7 ∙ मोह – भंग
S2.E8 ∙ कूट – नीति
S2.E9 ∙ चक्र – वात

Also Read- खुफिया रिलीज डेट 2023

Aashram Season 3 Release Date

Aashram Season 4

ये सीजन 3 जून 2022 को रिलीज किया गया था जिसमें बाबा के द्वारा पम्मी का बलात्कार व बाबा की शुरूआती कहानी को दिखाया गया है कि बाबा निराला आखिर बाबा कैसे बना है, और इसमें ही पम्मी पहलवान बाबा को कई बार मारने की कोशिश करती है लेकिन वो नाकाम हो जाती है। अब सीजन 4 में इसी कहानी को आगे बढ़ाया जायेगा।

Aashram Season 3 all Episodes

ये रहा सीजन 3 के सभी एपिसोड और उनका नाम-

S3.E1 ∙ इंद्र प्रस्थ
S3.E2 ∙ चक्रव्यूह
S3.E3 ∙ चरण कमल
S3.E4 ∙ गुरु दक्षिणा
S3.E5 ∙ काम वाटिका
S3.E6 ∙ स्वर्ग लोक
S3.E7 ∙ हलाहल
S3.E8 ∙ कुचक्रा
S3.E9 ∙ शंख नाद
S3.E10 ∙ महाभियोग

Aashram Web series IMDb Rating

IMDb पर लोगों के द्वारा आश्रम वेब सीरीज को 10 में से 7.1 रेटिंग दिया गया है।

Aashram Official teaser

Aashram Season 4

FAQ

Q- आश्रम का सीजन 4 कब आएगा?

Ans- आश्रम का चौथा सीजन इस साल नवंबर या दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाला है।

Q- आश्रम 3 में कितने एपिसोड हैं?

Ans- 10 एपिसोड

Q- मैं आश्रम ३ फ्री में कहां देख सकता हूं?

Ans- आश्रम सीजन 3 2022 एमएक्स प्लेयर पर एपिसोड की ऑनलाइन ओटीटी स्ट्रीमिंग देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading