Electric Bus बनाने वाली इन कंपनियों को सरकार ने दिया 10000 बसों का आर्डर स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पीएम ई-बस सेवा योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। सरकार ने प्रधानमंत्री Electric Bus सेवा योजना के लिए 57613 करोड़ रूपये की लागत से पूरे देश में इन बसों को चलाने के लिए 10000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगी।

जैसे ही ये खबर सामने आई वैसे ही इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली दो कंपनियों के शेयरों एक दिन में ही 12% से भी अधिक का उछाल देखने को मिला। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 10000 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए 57613 करोड़ रूपये खर्च करने वाली है जिसमें से 20000 करोड़ रूपये केंद्र सरकार तो बाकी के पैसे राज्य सरकारों के द्वारा दिये जायेंगे।

Electric Bus बनाने वाली इन दो कंपनियों को होगा फायदा

सरकार की इस स्कीम से सबसे ज्यादा फायदा इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी JBM Auto और Olectra Greentech Ltd को होगा पीएम ई-बस सेवा स्कीम को मंजूरी मिलने के बाद JBM Auto के शेयर 12.49% उछलकर 1474.45 रूपये प्रति शेयर पर पहुँच गया तो वहीं ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 10% की तेजी के साथ ही 1223.65 पर पहुँच गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

> 1 लाख को 3 साल में 82 लाख बनाने वाला Multibagger Stock अभी भी है मौका?

6 महीने में दिया बंपर रिटर्न

इलेक्ट्रिक बसें बनाने वाली इन दोनों कंपनियों ने अपने निवेशकों को 6 महीने में बंपर रिटर्न दिया है, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने 6 महीने में 197% का रिटर्न दिया है 17 फरवरी को इसको एक शेयर का प्राइज 422.50 रूपये था, तो 17 अगस्त 2023 को कंपनी का शेयर 1229 रूपये था।

तो वहीं JBM Auto के एक शेयर का प्राइज़ 17 फरवरी 2023 को 553.60 रूपये से बढ़कर 17 अगस्त 2023 को 1527 रूपये पर आ गया यानी इन 6 महीनों में कंपनी ने 147% से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

जैसे ही ये खबर सामने आई कि सरकार 10000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगी लोगों के बीच इन कंपनियों का शेयर खरीदने की होड़ मच गई। आने वाले कुछ सालों में ये दोनों कंपनियां अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देंगी क्योंकि अब केंद्र सरकार व राज्य सरकारें अपने अपने राज्य में डीजल से चलने वाली बसों की जगह पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। जिनसा फायदा इन दोनों कंपनियों को होने वाला है।

> ₹4 के इस शेयर ने दिया 1 लाख प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न?

JBM Auto फंडामेंटल

Market Cap18055 Cr रुपए
Current Price1527 रुपए
High / Low1,589 / 361
Stock P/E140
Book Value87.1 रुपए
ROCE11.8 %
ROE12.9 %
Face Value2
Debt to Equity1.65
Industry P/E37.55
Dividend Yield0.09%
JBM Auto

Olectra Greentech Ltd फंडामेंटल

Market Cap9948 Cr रुपए
Current Price1212 रुपए
High / Low 1,465 / 374
Stock P/E149
Book Value102 रुपए
ROCE13.3  %
ROE8.11 %
Face Value4
Debt to Equity0.16
Industry P/E26.86
Dividend Yield0.03%
Olectra Greentech Ltd

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment