Top Market Investors ने यहाँ लगाया है पैसा जहाँ से उन्हें मिल रहा है छप्परफाड़ रिटर्न?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि भारत के बड़े बड़े Top Market Investors अपना पैसा किन किन Stocks में लगाये हुए हैं जहाँ से उन्हें मोटी कमाई हो रही है। और आप भी उन्हें Stocks में अपना पैसा लगाकर शेयर मार्केट से बंपर रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारा साइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आप हमारे Whtsapp Community और Telegram Group को ज्यादा जरूर करें ताकि आपको ऐसे ही शेयर मार्केट से जुड़ी हुई सारी जानकारी यहाँ पर मिलती रहे।

> इस Multibagger stock ने 1 लाख रूपये को बना दिया 3 करोड़ रूपये आगे भी देगा छप्परफाड़ रिटर्न?

Top Market Investors

आज के इस आर्टिकल में हम आपको शेयर मार्केट के टॉप 5 बड़े इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ स्टॉक्स के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं

राधाकिशन दमानी

भारत के सबसे बड़े निवेशकों की सूची में राधा किशन दमानी का नाम पहले स्थान पर आता है। दमानी जी के पोर्टफोलियो में कई महत्वपूर्ण स्टॉक हैं जिन्होंने उनको मोटी कमाई कराई है। राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की टोटल वैल्यू 1.59 लाख करोड़ रूपये से भी ज्यादा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के अतिरिक्त BST इंडस्ट्रीज, india Cement, Trent और सुंदर फाइनेंस सहित अन्य कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

> 10 महीने में ही निवेशकों के पैसे 3 गुना से भी ज्यादा बंपर तेजी होने की है संभावना? 

राकेश झुनझुनवाला

भारतीय शेयर मार्केट के Big Bull कहे जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कीमत इस समय 40 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा की है। हालांकि राकेश जी की मृत्यु के बाद उनका पोर्टफोलियो अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के द्वारा देखा जाता है।

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कई शानदार स्टॉक्स शामिल हैं जैसे- टाइटन, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, मेट्रो बैंड्रस, टाटा मोटर्स और क्रिसिल आदि के शेयर हैं।

> 2.5 रूपये का Penny Stock 2 साल में पहुंचा 86 रूपये पर?

हेमेंद्र कोठारी

देश के तीसरे जानेमाने निवेशक हेमेंद्र कोठारी के पोर्टफोलियो की टोटल वैल्यू 9000 करोड़ रूपये की है। इनके पोर्टफोलियो में भी बहुत ही बेशकीमती नगीने (शेयर) पड़े हुए हैं, जिनमें शामिल हैं Alkyl Amines Chemicals, सोनाटा सॉफ्टवेयर एवं ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स जैसे शेयर।

आकाश भंसाली

इनके पोर्टफोलियो की टोटल कीमत करीब 4800 करोड़ रूपये के आसपास है जिन्होंने अपने पोर्टफोलियो में कई बेशकीमती शेयरों को रखा हुआ है जिनमें शामिल हैं गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, रामकृष्णा फोर्जिंग्स, आईडीएफसी, सुदर्शन केमिकल और लॉरेस लैब्स

मुकुल अग्रवाल

शेयर मार्केट के बड़े निवेशकों में इनका भी नाम बहुत ही चर्चित है जिनके पोर्टफोलियो की टोटल वैल्यू करीब 3900 करोड़ रूपये की है और इनके पोर्टफोलियो में सुजलॉन एनर्जी, रेमंड, रैडिको खेतान, इंटेलेक्ट डिजाइन और पीडीएस के शेयर शामिल हैं।

अगर आप भी शेयर मार्केट से बंपर कमाई करना चाहते हैं लेकिन आपको स्टॉक सलेक्शन करना नहीं आता कि कौन सा स्टॉक अच्छा और कौन सा खराब है तो आप इन बड़े निवेशकों के Investment को फॉलो कर सकते हैं। हालांकि इनमें से कई बड़े निवेशक अपने पोर्टफोलियो में नए स्टॉक्स को शामिल और बाहर भी निकालते रहते हैं इसलिए अगर आप उनको फॉलो भी करते हैं तो आप इन बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो के बारे में हमेशा upto date रहे, ताकि आपको यह पता चल सके कि उन्होंने किस Stcok को खरीदा है किसको बेचा है.

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading