कोरोना के समय यह शेयर केवल 13 रूपये के आसपास मिल रहा था वहाँ से आज तक इस शेयर ने लोगों को मालामाल कर दिया है और लोगों इस शेयर से करोड़ों रूपये कमाये और आगे भी इस शेयर में ऐसी ही तेजी रहने की पूरी उम्मीद है तो क्या शेयर का नाम तो चलिए जानते हैं इस कंपनी के बारे में और इसने लोगों को कितना रिटर्न बना कर दिया है।
Table of Contents
Multibagger Stock का क्या है नाम?
हम आज के इस आर्टिकल में जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उस कंपनी का पूरा नाम है वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ये कंपनी Energy के सेक्टर में अपना कारोबार करती है। कंपनी का मुख्य कारोबार सोलर ईपीसी बिजनेस का है।
कंपनी का शेयर कोरोना महामारी के समय केवल 13 रूपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। और कोरोना के बाद जैसे ही Energy की मांग तेजी से बढ़ी वैसे ही कंपनी के शेयरों नें भी अपनी रफ्तार बढ़ा दिया और निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया।
> अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें?
Waaree Renewable Technologies Ltd Share Price
कंपनी ने 11 फरवरी 2020 को कंपनी कै एक शेयर की कीमत 13 रूपये के आसपास थी और केवल 3 साल में ही कंपनी का स्टॉक प्राइज़ 1312.70 रूपये पर पहुँच गया यानि स्टॉक ने 7973% का बंपर रिटर्न दिया है।
और अगर हम अगर Overall की बात करें तो कंपनी ने अब तक 9250% का जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 1510 रूपये है तो वहीं 52 हफ्ते की Low 345 रूपये का है।
इसके अलावा कंपनी हर साल अपने निवेशकों को Dividend भी देती है, इस वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने पिछली वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले लगभग 35 करोड़ रूपये अधिक राजस्व किया है, जबकि कंपनी ने जबकि कंपनी का इस Quarter में शुद्ध मुनाफा 11.1 करोड़ रूपये है जोकि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। प्रमोटर्स के पास कंपनी की 74.51% की हिस्सेदारी है जबकि रिटेलर्स के पास 25.49% की हिस्सेदारी है।
कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है क्योंकि आने वाला समय रिन्यूएबल्स एनर्जी का ही होने वाला है इसलिए कंपनी लॉन्ग टर्म Investment के लिए एक बेहतरीन कंपनी हो सकती है।
> Google pay nfc payment क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करें?
Waaree Renewable Technologies Ltd Fundamental Analysis
Market Cap | 2,713 Cr. |
Current Price | 1304 Rs |
High / Low | 1,510 / 345 |
Stock P/E | 48.1 |
Book Value | 40.9 |
ROCE | 84.1% |
ROE | 96.2 % |
Face Value | 10 Rs |
Debt to Equity | 0.46 |
Industry P/E | 16.32 |
Dividend Yield | 0.08% |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।