2.5 रूपये का Penny Stock 2 साल में पहुंचा 86 रूपये पर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों एक बार फिर से आज हम आपके लिए एक ऐसे Penny Stock के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जिसने अपने निवेशकों को मात्र 2 साल में ही 33 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न दिया और निवेशकों को मालामाल कर दिया।

अगर आप ऐसे ही शेयर बाजार से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी जानकारी प्रतिदिन चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम और WhatsApp Community को यहाँ दिये गये लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं।

Penny Stock कंपनी का नाम?

हम यहाँ पर जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम है सर्वोटेक पॉवर इस कंपनी की स्थापना सन् 2004 में हुई थी। शुरुआत में ये कंपनी इनवर्टर, LED बल्ब इत्यादि बनाती थी लेकिन अब ये कंपनी Clean Energy के क्षेत्र में काम करती है खासतौर से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में ये अपना कारोबार कर रही है।

मल्टीबैगर Penny Stock (Multibagger Return)

3 सितम्बर 2021 तक इस कंपनी का शेयर प्राइज़ 2.5 रूपये पर ट्रेड हो रहा था और मात्र 2 साल में ही इस कंपनी का शेयर 90.70 पैसे पर ट्रेड हो रहा है यानी इस कंपनी ने केवल दो साल में ही लगभग 3400% का Multibagger Return अपने निवेशकों को दिया है।

पिछले 2 सालों में ही एक साधारण सा पेनी स्टॉक एक मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक बन गया है। अगर किसी ने 2 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता तो आज उस निवेश की कीमत 34 लाख रूपये से भी ज्यादा हो गई होती वो भी केवल 2 सालों के अंदर ही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा अगर किसी ने केवल 1 साल पहले भी इस स्टॉक में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता तो वो भी आज 14 गुना बढ़कर 14 लाख रूपये हो गये होते।

पिछले 6 महीनों में भी कंपनी ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है, 6 महीने पहले कंपनी का शेयर 20 रूपये के आसपास ट्रेड हो रहा था वहाँ से इस कंपनी ने 300% से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

कई बड़े एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि अगर कोई व्यक्ति इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए Invested रहता है तो उसको भी ये कंपनी बंपर रिटर्न बना कर दे सकती है, लेकिन उसके लिए निवेशक धर्य के साथ ही साथ लंम्बी अवधि के लिए इस स्टॉक में निवेशित रहना पड़ेगा।

सर्वोटेक पॉवर कंपनी फंडामेंटल विश्लेषण?

Market Cap1849 Cr रुपए
Current Price87 रुपए
High / Low100 / 8.01
Stock P/E130
Book Value3.82 रुपए
ROCE17.1 %
ROE16.6 %
Face Value1
Debt to Equity0.51
Industry P/ENA
Dividend Yield0.02 %
Servotech Power Systems Ltd share price

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading