आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक Small cap Multibagger Stock के बारे में जिसने अपने निवेशकों को कुछ ही सालों के अंदर मालामाल कर दिया है, और आगे भी ये कंपनी बेहतरीन रिटर्न देने के लिए तैयार है। तो चलिए बिना किसी देरी के उस कंपनी के बारे में डिटेल से आपको जानकारी देते हैं।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारी साइट पर पहली बार आये हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे Whatapp Community और Telegram Group को जरूर ज्वाइन करें ताकि आपको शेयर बाजार से जुड़ी हुई सारी जानकारी आसानी से मिल सके।
> Top Market Investors ने यहाँ लगाया है पैसा जहाँ से उन्हें मिल रहा है छप्परफाड़ रिटर्न?
Multibagger Stock का नाम?
हम जिस स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं वो एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका नाम है Shivalik Bimetal Controls (शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स) ये कंपनी मेटल और माइनिंग सेक्टर में अपना कारोबार करती है।
ये कंपनी रेजिस्टेंस वेल्डिंग, सोल्डर रिफ्लो, डिफ्यूजन बॉन्डिंग और इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग कई सारे कामों में स्पेशलिस्ट है।
> ये PSU Stock केवल 3 महीने में ही बंपर कमाई करना के लिए है तैयार अभी खरीदें?
Shivalik Bimetal Controls Share Price
ये कंपनी एक Small Cap कंपनी है जिसका मार्केट कैप करीब 3200 करोड़ रूपये है इस कंपनी ने Long term में Multibagger Return दिया है। इस कंपनी ने पिछले 10 सालों के अंदर 17600 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
अगर आज से 10 साल पहले किसी निवेशक ने केवल 10000 रूपये भी इस कंपनी के शेयरों में निवेश कर दिया होता तो आज उस 10000 रूपये की कीमत 17 लाख रूपये से भी ज्यादा की हो गई होती।
अगर किसी ने 3 साल पहले भी इस स्टॉक में निवेश कर दिया होता तो भी कंपनी ने बेहतरीन रिटर्न उस निवेश को दिया होता पिछले 3 सालों के अंदर ही इस स्टॉक ने करीब 2150% का बंपर रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
लेकिन अगर किसी ने इस कंपनी में करीब 30 साल पहले निवेश किया होता तो इस कंपनी ने उसको छप्परफाड़ रिटर्न होता वो भी करीब 63000% से भी ज्यादा का रिटर्न।
> मात्र 70 पैसे के इस Multibagger Stock ने दिया 5960% का छप्पर फाड़ रिटर्न?
Multibagger Stock Current Price
फिलहाल इस कंपनी का एक शेयर 589 रूपये पर ट्रेड हो रहा है, लेकिन ये कंपनी अभी भी अपने निवेशकों को कई गुना का रिटर्न दे सकती है। अगर हम कंपनी के होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो कंपनी में 60.61 फीसदी तक की होल्डिंग प्रमोटरों के पास है, उसके बाद रिटेल इनवर्टरों के पास कंपनी की 38.92 फीसदी की हिस्सेदारी है।
इसके अलावा कुछ हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों और घरेलू बड़े संस्थानों के पास है।
कंपनी के जून क्वार्टर का रिजल्ट?
हाल ही में Shivalik Bimetal Controls ने अपने वित्त वर्ष 2024 के जून क्वार्टर का रिजल्ट जारी किया है जिसमें कंपनी को करीब 21 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जोकि पिछले तिहाई के ही जून क्वार्टर से थोड़ा कम है।
हालांकि कंपनी के ऑपरेटिंग रेवन्यू में 16 फीसदी के करीब जोकि 113 करोड़ रूपये होता है से भी ज्यादा का उछाल आया है।
Shivalik Bimetal Controls पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
कई ब्रोकरेज कंपनियों ने इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है इसी में जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक के अनुसार जल्द ही ये स्टॉक 600 रूपये के पार जाने वाला है लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि हर गिरावट में इस स्टॉक में आप अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं।
अगर आप इस कंपनी में Long Term के लिए निवेशित रहते हैं तो आपको ये कंपनी करोड़पति बना सकती है, इसलिए इसमें लम्बी अवधि के लिए ही निवेश करें।
Shivalik Bimetal Controls Fundamental Analysis
Market Cap | 3,391 Cr. |
Current Price | 589 Rs |
High / Low | 750 / 359 |
Stock P/E | 44.5 |
Book Value | 44.3 |
ROCE | 37.7 % |
ROE | 33.0 % |
Face Value | 2 |
Debt to Equity | 0.22 |
Industry P/E | 33.63 |
Dividend Yield | 0.08 % |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।