बैग बनाने वाली Multibagger Stock का शेयर 4 रूपये से 3600 के पार पहुंचा अभी भी है कमाई का मौका?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टॉक मार्केट में कई ऐसी multibagger stock हैं जिन्होंने कम समय में भी अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में कुछ ही सालों में 85000% की बेहतरीन तेजी आई है, यानी कंपनी ने 4 रूपये से शुरू होकर आज स्टॉक का प्राइज़ 3600 रूपये के पार पहुँच गया है।

कंपनी का नाम जानने से पहले हमारे Whatapp और Telegram Group को जरूर ज्वाइन करें ताकि आपको स्टॉक मार्केट से जुड़ी हुई सभी जानकारियां मिल सकें।

Multibagger Stock का नाम क्या है?

ये कंपनी सूटकेस और ट्राली बैग बनाती है अब तक तो आप पहचान गये होंगे कि कंपनी का नाम क्या है जी हाँ उसका नाम है सफारी इंडस्ट्रीज इस कंपनी ने अपने निवेशकों पर पैसों की बारिश की है, उन्हें छप्परफाड़ रिटर्न देकर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी का 52 Weak High 3695 रूपये तो वहीं पर 52 Weak Low 1385 रूपये है।

> LIC Immediate Annuity Plan

Safari Industries (India) Share Price

फिलहाल कंपनी 3630 रूपये ट्रेड हो रही है लेकिन कई बड़े मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में बढ़िया रिटर्न देने के लिए तैयार हो रही है, इसलिए कई एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश करने की सलाह दी है।

सफारी इंडस्ट्रीज का शेयर 25 सितम्बर 2009 को 4.15 पर था, फिर वहाँ से कंपनी का शेयर प्राइज़ 21 अगस्त 2023 तक 3532.55 रूपये तक पहुँच गया तो अगर प्रतिशत के हिसाब से देखा जाये तो कंपनी ने 2009 से अब तक कुल 14 सालों में 85021% का रिटर्न दिया है।

अगर किसी व्यक्ति ने 2009 में इस कंपनी के 1 लाख रूपये के स्टॉक खरीदे होते और अपने निवेश को आज तक बनाये रखा होने तो उस व्यक्ति के द्वारा निवेश की गई कुल राशि की वैल्यू 8.51 करोड़ रूपये हो गई होती।

इसके अलावा कंपनी पिछले 10 सालों में भी 6667% से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है अगर किसी ने 10 साल पहले भी इस स्टॉक में पैसे लगाये होते तो उसकी वैल्यू भी 67.88 लाख रूपये से ज्यादा की हो गयी होती।

इसके अलावा कंपनी ने 1 साल में भी 142% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है और ये आशा की जा रही है कि कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में अच्छा पैसा बना कर दे सकती है।

> म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और कैसे निवेश करें

Safari Industries (India) Fundamental Analysis

Market Cap8,630 Cr रुपए
Current Price3630 रुपए
High / Low3695 / 1320
Stock P/E58.1
Book Value180
ROCE37.5%
ROE34.4%
Face Value2
Debt to Equity0.33
Industry P/E26.81
Dividend Yield0.10%
Safari Industries

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment