Multibagger Stock ने 1 साल में 1 लाख को बनाया 14 लाख देर ना करें अभी भी है मौका?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो आज के समय में Multibagger Stock को ढूंढना घास में सुई ढूंढने के बराबर हो गया है लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जो ये काम बहुत ही आसानी से कर लेते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही Multibagger Stock के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने केवल एक साल कै अंदर ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और आगे भी इस स्टॉक में काफी ज्यादा Potentially दिखाई दे रहा है क्योंकि ये कंपनी Agriculture सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी है जिसकी डिमांड कभी भी कम नहीं हो सकती बल्कि आगे आने वाले समय में इस कंपनी की ग्रोथ बहुत ही तेजी से हो सकती है।

> Mukesh Ambani की इस कंपनी में LIC ने किया भयंकर निवेश बंपर कमाई का है मौका?

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस Multibagger stock का नाम क्या है?

हम आज जिस मल्टीबैगर स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम है Sprayking Agro Equipment Limited (स्प्रे किंग एग्रो इक्विपमेंट लिमिटेड) ये कंपनी Machinery के क्षेत्र में काम करती है जिसमें एग्रीकल्चर स्पेयर पार्ट्स, स्टेट ऑफ द आर्ट यूनिट ब्रास और फोर्जिंग कंपोनेंट्स, क्रॉप प्रोटेक्शन सॉल्यूशन और ब्रास आइटम्स इत्यादि पार्ट्स का निर्माण करती है।

> 150 रूपये का स्टॉक 10 रूपये Dividend देगा बढ़ी खरीदारी अभी भी मौका है लपक लो?

Sprayking Agro share price

अगर हम कंपनी के शेयर प्राइज़ की बात करें तो कंपनी ने पिछले एक साल के अंदर 1400% तक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सितम्बर 2022 को कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 13.50 रूपये थी जहाँ से स्टॉक ने केवल एक साल के अंदर 1321 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

वहीं पिछले 6 महीने के अंदर ही कंपनी ने 360 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न बनाकर अपने निवेशकों को दिया है, और कंपनी में आगे भी ऐसे ही रिटर्न देने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है करीब 203 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी का 52 week High 210 रूपये के आस पास है वहीं 52 week Low 13.56 रूपये है।

फिलहाल अभी कंपनी 204 रूपये पर ट्रेड हो रही है और कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये स्टॉक बहुत ही जल्द अपने 52 week High को तोड़ कर एक नया High बना सकता है।

> Share Market Experts ने कहा खरीद लो ये 3 Stocks जो आपको बहुत जल्द बना देंगे अमीर?

हाल ही में कंपनी ने शेयर बाजार रेगुलेटर SEBI को यह जानकारी दी है कि कंपनी के  बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8.40 लाख कन्वर्टिबल वारंट के माध्यम से फंड जुटाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल नये मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए करेगी ताकि प्रोडक्शन को और ज्यादा बढ़ाया जा सके। कंपनी ने कहा कि इन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की मदद से कंपनी पूरे देश में प्रतियोगी कीमत पर हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स को बनाकर देश भर में अपनी पहुँच बनाना चाहती है।

इसलिए ये कंपनी लॉन्ग टर्म के लिए एक बेहतरीन Multibagger Return देने वाली कंपनी बन सकती है।

Sprayking Agro Share Price Fundamental Analysis

Market Cap215 Cr रुपए
Current Price204 रुपए
High / Low210 / 13.6
Stock P/E127
Book Value19.97 रुपए
ROCENA %
ROENA %
Face Value10
Debt to Equity0.00
Industry P/E41.78
Dividend Yield0.00 %
Sprayking Agro share price

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment