Adani से 4000 करोड़ का आर्डर मिलते ही राकेट बना शेयर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक सरकारी क्षेत्र की कंपनी को Adani ग्रुप की तरफ से एक बड़ा आर्डर मिलने के बाद से ये शेयर राकेट की तरह भाग रहा है, लोग इस PSU Stock में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। तो चलिए इस स्टॉक के बारे में डिटेल से जानने का प्रयास करते हैं।

लेकिन उससे पहले अगर अपने अभी तक हमारे Whatapp Community और Telegram ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया तो यहाँ दिये गए लिंक पर क्लिक करके तुंरत ज्वाइन कर लिजिए।

PSU Stock नाम?

हम बात कर रहे हैं पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) कंपनी के शेयरों में 21 अगस्त के दिन गजब की तेजी देखने को मिली है। और इसी की दौरान कंपनी का शेयर 101 रूपये तक पहुँच गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी को ये बड़ा आर्डर अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पॉवर की तरफ से मिला है ये आर्डर 4000 करोड़ रूपये का है। BHEL को इस आर्डर के तहत बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर जैसे कई महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने का दिया गया है। BHEL को ये ऑर्डर 30 से 35 महीनों के अंदर पूरा करना है।

> स्टॉक मार्केट क्या है? 

BHEL Share Return

कंपनी ने एक साल के अंदर 86% से भी अधिक का रिटर्न दिया है वहीं कंपनी के द्वारा अब तक 750% का रिटर्न दिया है। वहीं कंपनी के द्वारा अपने निवेशकों को Dividend भी दिया जाता है।

ऑर्डर मिलने के बाद से कंपनी में तेजी देखी जा रही है इसके अलावा पिछले साल की अपेक्षा इस साल कंपनी को 17% से अधिक ऑर्डर मिले हैं। इसलिए कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है।

हालांकि जहाँ कंपनी को पिछले क्वार्टर में 611 करोड़ का Profit हुआ था वहीं जून क्वार्टर में कंपनी को 344 करोड़ रूपये का लॉस उठाना पड़ा है, मुख्य रूप से ये घाटा कंपनी का खर्च बढ़ने की वजह से हुआ है।

> वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2023

BHEL Share Price Fundamental Analysis

Market Cap36,649 Cr.
Current Price105 Rs
High / Low113 / 54.8
Stock P/E114
Book Value77
ROCE3.33%
ROE2.68%
Face Value2
Debt to Equity0.20
Industry P/E65.17
Dividend Yield0.37%
BHEL Share Price

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment