सरकारी Company से 1800 करोड़ का ठेका मिलते ही भाग रहा है ₹50 का ये शेयर अभी पकड़ लो?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में एक सरकारी company NHPC ने इस Small Cap Company को 1800 करोड़ रूपये का एक बड़ा ठेका दिया है, इस खबर के आते ही कंपनी के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिलने लगी, जिसकी वजह से सोमवार के दिन इस कंपनी के शेयरों में Upper circuit लग गया था।

तो चलिए उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हम आपको देते हैं लेकिन उससे पहले आप हमारे Whatapp Group और Telegram Group को दिये गये लिंक पर क्लिक करके जरूर ज्वाइन कर लें।

> 10 महीने में ही निवेशकों के पैसे 3 गुना से भी ज्यादा बंपर तेजी होने की है संभावना

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Company का नाम?

हम बात कर रहे हैं इंफ्रास्ट्रक्चर company पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering Ltd) के बारे में जिसको सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी NHPC की तरफ से पटेल इंजीनियरिंग और उसके एक ज्वाइंट वेंचर भागीदार को NHPC की तरफ से 3637 करोड़ रूपये का ठेका मिला है जिसमें Patel Engineering Ltd की हिस्सेदारी 1818 करोड़ रूपये की है।

कंपनी को इस प्रोजेक्ट को 86 महीनों में पूरा करना है पटेल इंजीनियरिंग जिस कंपनी के साथ ये ज्वाइंट वेंचर कर रही है उसका खुलासा अभी कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है ये ज्वाइंट वेंचर 50:50 की हिस्सेदारी के तहत किया जायेगा।

> 2.5 रूपये का Penny Stock 2 साल में पहुंचा 86 रूपये पर?

किस प्रकार का है ये प्रोजेक्ट?

पटेल इंजीनियरिंग ने बताया है कि NHPCकी 2880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देश्यीय परियोजना जोकि अरुणाचल प्रदेश में स्थित है इत्यादि के लिए पटेल इंजीनियरिंग और उसके साझेदार को 86 महीनों के अंदर सुरंग बनानी है।

पटेल इंजीनियरिंग शेयर रिटर्न?

पिछले कई सालों के अंदर पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है कंपनी ने करीब 6 महीने के अंदर ही अपने निवेशकों की दौलत को तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया है, कंपनी ने इन 6 महीनों के अंदर अंदर करीब 287% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

पिछले एक साल में कंपनी ने 137 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है वही एक महीने में कंपनी ने करीब 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

इतना बड़ा ठेका मिलने के बाद company में और ज्यादा ग्रोथ होगी इसलिए अगर आप इस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें आप पैसा Long Term के लिए ही लगायें तभी आपको इसका लाभ मिलेगा।

> ₹42 वाले Multibagger stock ने एक ही दिन में पैसे को किया डबल?

Patel Engineering Ltd Fundamental Analysis

Market Cap4,413 Cr रुपए
Current Price57.0 रुपए
High / Low62.1 / 13.1
Stock P/E24.2
Book Value37.3 रुपए
ROCE13.9 %
ROE6.93 %
Face Value1
Debt to Equity0.61
Industry P/E21.14
Dividend Yield0.00 %
Patel Engineering Ltd Share Price

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment