Panchayat Season 3 रिलीज़ होने की तारीख, स्टॉर कास्ट?

इस साल आपको कई महत्वपूर्ण वेब सीरिज़ देखने को मिलने वाली हैं जिसमें Mirzapur Season 3, द फैमिली मैन 3 और Panchayat Season 3

Panchayat web series Season 3 Release Date

पंचायत एक भारतीय हिंदी भाषा वाली कॉमेडी Melodrama Web series है जिसको The Viral Fever (TVF) के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। जो लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुई है।

पंचायत वेब सीरिज को लोगों ने काफी पसंद किया और इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी प्यार और इसके अभिनेताओं को लोगों ने काफी सराहा है। इस वेब सीरीज के 2 Season अब तक आ चुके हैं, और दोनों सीज़न में 8 Episode दिखाया जा चुका है।

वेब सीरीज Panchayat Season 2 देखने के बाद अब लोग ये जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे हैं कि पंचायत का सीज़न 3 कब तक आ जायेगा ।

तो आज हम आपको Panchayat Season 3 के बारे में जानकारी देने वाले हैं

वेब सीरीज का नामपंचायत
वेब सीरीज का प्रकारकॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज
सीजन2
प्रत्येक सीजन एपिसोड8, 8
उपलब्धताअमेजॉन प्राइम
सीजन 3 रिलीज डेटनवंबर या दिसंबर 2023
डायरेक्टरदीपक कुमार मिश्रा
Produced Byसमीर सक्सेना

पंचायत 3 कब आ रही है?

लोग बहुत ही बेसब्र हो रहे हैं कि पंचायत का तीसरा Season कब तक आ जायेगा, तो हम आपको बता दें कि ये वेब सीरीज इसी साल यानी की 2023 में ही नवम्बर या फिर दिसम्बर महीने में आ जायेगी।

और आप Season 1 और Season 2 की तरह ही Season 3 को भी अमेजॉन प्राइम पर देख पायेंगे। Panchayat Season 3 में भी 8 Episodes होने वाले हैं। और ये सीज़न Suspense और Thriller से भरपूर होने वाला है।

> Mika Singh को 10 मिनट गाना गाने के लिए मिले 1.5 करोड़ रूपये?

Panchayat Season 3 की Star Cast

पिछले सीज़न की तरह ही इस बार भी इस कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज में कुछ पूराने तो कुछ नये कलाकारों को लाया गया है, जो इस प्रकार हैं

  • जितेंद्र कुमार- अभिषेक त्रिपाठी
  • नीना गुप्ता- मंजू देवी
  • रघुबीर यादव- ब्रिज भूषण दूबे
  • चंदन राय- विकास
  • फैसल मलिक- प्रहलाद पांडेय
  • पूजा सिंह- रिंकी
  • विश्वपति सरकार- प्रतीक
  • पंकज झा- MLA

इत्यादि लोग शामिल हैं इसके साथ ही इसमें कुछ नये कलाकारों को भी शामिल किया गया है, जिनके नाम का खुलासा अभी तक तो नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही उनकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।

पंचायत के सीज़न 1 की Story

Panchayat के पहले Season में एक इंजिनियर के छात्र की कहानी दिखाई जाती है, लेकिन वो किसी कंपनी में जॉब करने के बजाय उसे फुलेरा नामक एक पंचायत में पंचायत सचिव की नौकरी मिल जाती है। और इस सीज़न में ये कहानी इस पंचायत सचिव जिनका नाम अभिषेक त्रिपाठी ( जितेंद्र कुमार) के आगे पीछे घुमती रहती है। इस सीज़न के 8 एपिसोड बहुत ही रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर हैं।

> अब Daily कमाए पैसे?

पंचायत सीज़न 2 की Story

इस सीज़न में भी ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी और गांव की प्रधान मंजू देवी और गांव की राजनीति से संबंधित है। जहाँ पर आपको मनोरंजन का बेहतरीन नमूना देखने को मिलेगा। अगर आपने ये दोनों सीज़न अभी तक नहीं देखें हैं तो आपको इन दोनों सीज़न को जरूर देखना चाहिए।

पंचायत सीज़न 3 की Story

panchayat season 3
Panchayat Season 3

Panchayat Web Series OTT Platform Amazon Prime सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज है, और लोग इसके अगले सीजन की कहानी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

और सब इस सीज़न की कहानी के बारे में जानना भी चाहते हैं हम आपको बता दें की इस सीज़न की कहानी को अभी तक गुप्त रखा गया है, लेकिन जैसे ही इसके बारे में कोई अपडेट हमको मिलती है तो हम आपको तुरंत बताने का प्रयास करेंगे।

पंचायत सीज़न 2 फ्री में कैसे देखें?

अगर आप इस वेब सीरीज को देखने के लिए अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप लेकर या पैसे खर्च किये बिना देखना चाहते हैं तो आपको अमेजॉन प्राइम के द्वारा एक महीने का फ्री ट्रायल दिया जाता है, जिसकी मदद से आप अमेजॉन पर कोई भी वेब सीरीज एक महीने तक बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत भी नहीं होगी।

अगर आप इस प्रोसेस के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो आप कमेंट करें हम इस पर एक डिटेल ब्लॉग लिखकर आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपको इससे जुड़ी किसी प्रकार की कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट जरूर करें।

FAQ

प्रश्न- पंचायत 3 कब आएगी?

उत्तर- नवंबर और दिसंबर 2023

प्रश्न- पंचायत सीजन 2 में कितने एपिसोड हैं?

उत्तर- 8

प्रश्न- पंचायत सीजन 2 फ्री में कैसे देखें?

उत्तर- हां ऊपर आर्टिकल में बताया गया है कि आप किस प्रकार से फ्री में इस सीरीज को देख सकते हैं

प्रश्न- क्या पंचायत का कोई सीजन 3 है?

उत्तर- हां बहुत ही जल्द पंचायत वेब सीरीज का सीजन 3 अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जाने वाला है

Leave a Comment

OTT पर इस दिन Release होगी Avatar The Way Of Water दुनिया का सबसे महंगा आम दाम जानकार उड़ जाएंगे आपके होश? ₹10 के शेयर ने कैसे अपने निवेशकों को दिया 1.12 करोड़ रूपये का रिटर्न आखिर क्यूँ पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म ‘The Kerala Story’ आखिर क्यूँ एयरपोर्ट पर लोगों से पैसे मांगने लगी urfi javed
OTT पर इस दिन Release होगी Avatar The Way Of Water दुनिया का सबसे महंगा आम दाम जानकार उड़ जाएंगे आपके होश? ₹10 के शेयर ने कैसे अपने निवेशकों को दिया 1.12 करोड़ रूपये का रिटर्न आखिर क्यूँ पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म ‘The Kerala Story’ आखिर क्यूँ एयरपोर्ट पर लोगों से पैसे मांगने लगी urfi javed