सगाई की पार्टी में परफॉर्म करने के लिए मीका सिंह (Mika Singh) के लिए डेढ़ करोड़ रुपए
पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई थी। जिसमें बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने इस सगाई में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान से लेकर सलमान खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आदि इस सगाई में पहुंचे थे।
वहीं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मिका सिंह भी इस सगाई पार्टी में अपने ही जोश में परफॉरमेंस देते हुए नजर आये, मिडिया में आ रही खबरों की मानें तो मिका सिंह ने इस पार्टी में आपनी परफ़ॉर्मेंस देने के लिए मिनट के हिसाब से पैसे लिए।
Mika Singh एक मिनट परफॉरमेंस देने के लिए 15 लाख चार्ज किये।
मिडिया रिपोर्ट की ही मानें तो मिका सिंह ने उस सगाई पार्टी में पूरे 10 मिनट के लिए परफॉरमेंस दी थी, और इस पूरे परफॉरमेंस के लिए उन्होंने अंबानी फैमिली से 1.5 करोड़ रूपये चार्ज किये थे। यानि हर ऐक मिनट के लिए मिका सिंह ने 15 लाख रूपये चार्ज किये थे।
पार्टी की तस्वीरों में मिका सिंह को ढोलक के साथ परफार्मेंस देते हुए देखा जा सकता है, वहीं पर अंबानी फैमिली के साथ बॉलीवुड के सितारे मिका सिंह की इस परफार्मेंस में थिरकते हुए नजर आये और लोगों ने उनके खानों पर खुब एन्जॉय करते दिखाई दिए।
अनंत अंबानी की सगाई (Anant Ambani)
हम आपको बता दें की मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई 29 दिसंबर को मुकेश अंबानी के पुराने मित्र की बेटी और बचपन से एक दूसरे को जानने वाले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई। दोनों की सगाई राजस्थान के बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर श्रीनाथजी में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसी सगाई की पार्टी अंबानी फैमिली ने दी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों के साथ ही साथ बहुत ही खास लोग मौजूद रहे।
कौन हैं राधिका मर्चेंट? ( Who is Radhika Merchant)
हम आपको बता दें की राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी के बहुत ही पुराने और करीबी दोस्त विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। विरेन मर्चेंट नकोर हेल्थकेयर के CEO हैं। राधिका मर्चेंट गुजरात की रहने वाली हैं, उनकी स्कूलिंग मुंबई में हुई है।
राधिका ने अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढाई की है, राधिका एक शास्त्रीय नृत्य कलाकार भी हैं।
सगाई के बाद फिलहाल अंबानी फैमिली की तरफ से शादी के डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद ये लगाई जा रही है कि बहुत ही जल्द इन दोनों की शादी की डेट भी सामने आ जायेगी।