Google pay nfc payment / Google pay nfc payment india / How to use nfc Google pay अब गूगल से पेमेंट करना हुआ आसान और सुरक्षित
आज के डिजिटल समय में लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन की तरफ बहुत हू तेजी से बढ़ रहे हैं। और Google pay इसी ट्रांजेक्शन को पूरा करने में हमारी मदद करता है। और आज हममें से बहुत से लोग Google pay का इस्तेमाल हैं।
और गुगल भी हमारे ट्रांजेक्शन को सिक्योर करने के लिए Google Pay में समय समय पर बड़े बदलाव करता रहता है, अभी पिछले साल ही गुगल पे ने एक बड़ा अपडेट किया है।
जिसका नाम है Google pay nfc payment इसको tap to pay भी कहा जाता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Google nfc pay क्या होता है, और ये किसी प्रकार से काम करता है।
Table of Contents
Google Pay nfc payment क्या है?
आज के डिजिटल समय में हम सब लोग डिजिटल पेमेंट के लिए कोई ना कोई प्लेटफार्म जरूर यूज़ करते हैं, और हम सब लोग उसको यूज़ करना जानते हैं।
लेकिन कभी कभी हम जल्दी में होते हैं और जल्दबाजी में कई बार हम गलत पेमेंट भी कर देते हैं, इसी को रोकने के लिए Google ने Google nfc pay को लॉन्च किया है। इसका मतलब है कि contact less payment इस सुविधा की मदद से आप बहुत ही आसानी से बिना कोई OTP या फिर PIN का यूज़ किये अपना ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
> Dropshipping Business in India कमायें हर महीने लाखों
How to use nfc Google pay
तो चलिए हम Google nfc pay को पूरा स्टेप बाई स्टेप कैसे यूज़ करना है उसको जानते हैं।
तो सबसे पहले आपको आपके Google Pay App को खोलना होगा
फिर आपको अपने प्रोफाइल वाले Option जहाँ पर आपकी फोटो दिख रही होगी उसको क्लिक करना होगा
उसको क्लिक करते ही आपको पेमेंट के Methods दिखाई देने लगते हैं जिसमें हमें बैंक का अकाउंट दिखाई देता है और दूसरा Pay Business वाला Option दिखाई देता है।
दूसरे वाले Option में आपको Debit card या फिर Credit card को Add करने के लिए बोला जाता है।
जैसे ही हम उस Option पर टैप करेंगे हमें कार्ड को Add करने के लिए बोला जाता है
उस पर क्लिक करते ही हमारे सामने कैमरा Open हो जायेगा हम यहाँ पर कार्ड नम्बर डालने की बजाय सीधा कार्ड की फोटो क्लिक करके ही कार्ड को Add कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस प्रकार से कार्ड को Add नहीं करना चाहते हैं, तो आप Manually भी कार्ड की Details को यहाँ पर Add कर सकते हैं।
फिर आपको वहाँ पर डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स को Enter करना पडेगा।
कार्ड की जानकारी देने के बाद आपको सारे Terms and conditions को Agree करना होगा, और उसको बाद आपका कार्ड पेमेंट के लिए Ads हो जायेगा।
फिर उसके बाद कार्ड को Protect करने के लिए हमसे Screen Lock करने के लिए भी बोला जायेगा।
ऐसा करने के बाद आपको अपने कार्ड को Verify करना होगा, इसमें आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर एक Verification Text या फिर OTP कौन भेजा जायेगा।
और OTP का डालने के बाद आपका कार्ड यहाँ पर Verify हो जायेगा, इसमें हमें एक से ज्यादा कार्ड को Add करने की भी सुविधा मिलती है।
और उसको बाद हम जिस भी कार्ड से भुगतान करना चाहते हैं, उस कार्ड को डिफॉल्ट Add कर सकते हैं, इसके बाद हमारे जितने भी पेमेंट होंगे वो उसी कार्ड से होते रहेंगे।
अब ऐसा करने के बाद आपको बार बार मोबाइल में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये सारे Payment nfc के माध्यम से ही हो जायेंगे।
इसलिए पेमेंट करने से पहले आपको ये insured करना होगा कि आपके मोबाइल फोन में nfc activate हो।
और अगर आपके फोन में Nfc active नहीं है तो आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर nfc search करके उसको Active कर लें।
तो अब हमारा पेमेंट method यहाँ पर Activate हो गया है।
> अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें?
Google nfc payment कैसे करें?

अब मान लिजीए की आप किसी होटल में गयेे हैं खाना खाने के लिए और आपको Payment करना है तो Simply आपको अपना मोबाइल फोन मशीन के ऊपर लेकर जाना है।
और उसी समय आपको पेमेंट Successful हो जायेगा अब ऐसा करने के बाद आपको OTP या फिर PIN को डालने की जरूरत नहीं होगी। और बहुत ही Safe तरीके से आपका पेमेंट भी हो जायेगा।
> वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2022 | Warren Buffett की कहानी
Google pay nfc supports Cards
अगर हम contact less payment के लिए कौन सा कार्ड मान्य होगा की बात करें तो अभी कुछ ही कार्ड होल्डर्स के लिए ये सुविधा शुरू की गई है। जैसे
- SBI Credit Card
- Axis Bank
- Kotak Bank
- HDFC Bank
- Induslnd Bank
- Federal Bank
- RBL Bank
इसके अलावा भी कई सारे ऐसे कार्ड हैं जिनको Google pay contact less payment कै लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
आने वाले समय में इसमें और भी बैंकों के कार्ड को शामिल किया जायेगा, फिलहाल ये सुविधा उपरोक्त कार्ड के लिए ही शुरू की गई है।
तो आज के इस आर्टिकल में हमने ये जानने की कोशिश की है की हम Google Pay की मदद से किस प्रकार से contact less payment कर सकते हैं। क्या आपने गुगल की तरफ से लॉन्च की गई इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं, या नहीं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।
और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
FAQ
प्रश्न- GPay का नया फीचर क्या है?
उत्तर- इस नए फीचर का नाम है टैप टू पे
प्रश्न- क्या मुझे बिना बैंक अकाउंट के गूगल पे पर पैसे मिल सकते हैं?
उत्तर- बिना डेबिट कार्ड के Google Pay में किसी बैंक खाते को लिंक करना संभव नहीं है ।
प्रश्न- बिना एटीएम के गूगल पे कैसे चलाए?
उत्तर- बिना एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड के आप गूगल पे या फिर फ़ोन पे का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे