Dropshipping Business in India कमायें हर महीने लाखों

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What is Dropshipping business in India | How to Start Dropshipping business in India | Dropshipping business in India

अगर मैं आपसे कहूँ कि आप एक फोन, इंटरनेट कनेक्शन और थोड़ा सा टाइम Invest करके महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं तो आप क्या कहेंगे मुझे पता है आप सोच रहे होंगे की ये किस प्रकार से होगा लेकिन आप इन चीजों की मदद से कहीं से भी अपने इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज हम जिस ऑनलाइन बिजनेस आईडिया के बारे में बात करने वाले हैं उसे आप मोबाइल फोन से ही आपरेट कर सकते हैं, वो भी घर बैठे इसमें ना तो आपको कोई सामान बनाना है ना ही कहीं से खरीदकर स्टोर करना है इस बिजनेस का नाम है Dropshipping तो आईये सबसे पहले जानते हैं कि Dropshipping hota kya hai

हममें से बहुत से लोगों के ये सवाल रहते हैं कि How to Start Dropshipping business in India, how to Register Dropshipping business in India, Dropshipping business से कितनी कमाई होती है तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं। लेकिन उससे पहले अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इस दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।

> SIP in US Stocks 2022 कैसे करें?

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What is Dropshipping business in India

Dropshipping Basically Single Vendor E- Commerce Business होता है यानी की ये भी एक ऑनलाइन बिजनेस करने का तरीका होता है, जब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से कुछ ऑर्डर करता है तो Dropshipping कंपनी उस ऑर्डर को उसके रिटेलर के पास भेज देती है, और रिटेलर उस वस्तु को Direct कस्टमर के पास भेज देता है।

ड्रॉपशिपिंग ऑनलाइन E-treding होता है, जहाँ पर आप कहीं से भी एक प्रोडक्ट को लेते हैं, अपना मार्जिन उस प्रोडक्ट में ऐड करते हैं और फिर उस प्रोडक्ट को किसी दूसरी बेवसाइट पर जाकर बेच देते हैं।

> अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें?

How to Start a Dropshipping business in India

भारत में ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग करने बहुत ही आसान है, इसमें आप ऑनलाइन अपना स्टोर बनाते हैं ये स्टोर आप कहीं पर भी बना सकते हैं जैसे की Instagram, Whatapp पर या फिर अगर आप थोड़ा सा investment कर सकते हैं तो आप अपनी खुद की बेवसाइट बना सकते हैं।

उसको बाद जो आपको प्रोडक्ट सप्लाई करेगा उससे आप प्रोडक्ट की सिर्फ फोटो लेकर अपने स्टोर पर पोस्ट कर देते हैं, उसमें अपना मार्जिन जोड़ने के बाद.

आईये इसको हम एक उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं, मान लिजीए की सप्लायर आपको कोई प्रोडक्ट 1000 रूपये में दे रहा है, और आपने उस प्रोडक्ट को अपने स्टोर पर 1500 रूपये में लिस्ट कर दिया है, आपने अभी तक वो प्रोडक्ट खरीदा नहीं है।

उसके बाद आपको वेट करना है किसी कस्टमर का जोकि आपके स्टोर से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा अब मान लिजीए की आपके पास उस प्रोडक्ट को खरीदने का ऑर्डर आ जाता है, और आपने उसी प्रोडक्ट के लिए अपने सप्लायर को ऑर्डर कर दिया है और बस आपका काम यहाँ पर समाप्त हो जाता है, क्योंकि इसके बाद जो होलसेलर है वो Directly हमारे कस्टमर को वो प्रोडक्ट कस्टमर के द्वारा दिये गये पते पर डिलेवर करवा देता है।

बस आपको इतना ध्यान देना है कि जब आप होलसेलर को ऑर्डर Place कर रहे हों तो उसमें कस्टमर का पता जरूर डालें। तो इस पूरे प्रोसेस में आप सिर्फ मार्केटिंग का काम करते हैं, बाकी की सारी चीजें जैसे की वेयरहाउस, या फिर Inventory को मेंटेन करना प्रोडक्ट Shipping ये सारा काम होलसेलर के द्वारा किया जाता है।

ये तो था आसान पार्ट आईये अब बात करते हैं कि Dropshipping में आपको क्या क्या Challenges देखने को मिल सकतो हैं। Dropshipping में सबसे बड़ा रोल प्ले करती है Marketing की तकनीक, ताकि आप कस्टमर को अपने प्रोडक्ट की तरह Attract कर सकें, और कस्टमर आपके बेवसाइट या फिर स्टोर से आपके प्रोडक्ट को खरीद सकें, और इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग आना बहुत ही जरूरी होता है।

दूसरा अगर आप ऑनलाइन कोई Advertisement Run करते हैं जैसे की गुगल ऐड, फेसबुक ऐड तो इसके लिए भी आपको कुछ पैसे Invest करने पड़ते हैं। मान लिजीए की आपने 200 रूपये के गुगल ऐड को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए चलाया है, तो ये 200 रूपये आपके खर्च में जुड़ जायेंगे।

और अगर आपका होलसेलर आपको कोई प्रोडक्ट 1000 रूपये में दे रहा है तो आप उस प्रोडक्ट को 1200 में नहीं बेच सकते हैं क्योंकि इससे आपको कोई प्रॉफिट ही नहीं होगा।

इसलिए आपको टोटल खर्च यानी की 1000 का प्रोडक्ट और 200 रूपये मार्केटिंग खर्च इस के ऊपर आपको मार्जिन जोड़कर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा तभी आपको प्रॉफिट होगा।

इसके साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि मार्केट में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जोकि उसी प्रोडक्ट को सेल कर रहें हैं जो आप कर रहे हैं, इसलिए आपको ऐसे प्रोडक्ट को ढूंढना होगा जहाँ पर आपको बहुत ही ज्यादा High Margin मिल सके।

> LIC Immediate Annuity Plan 2022 क्या है?

dropshipping business in india
Dropshipping business in India

Dropshipping Suppliers

भारत में ऐसी कई बेवसाइट मौजूद हैं जो आपको Dropshipping करने के लिए प्रोडक्ट Provide करती हैं इनमें से कुछ हैं जैसे कि Shopify, Dropshipping xl, Aliexpress और Doba इन बेवसाइट पर जाकर आप वेराइटी ऑफ प्रोडक्टस को देख सकते हैं।

और ये भी चुन सकते हैं कि आप कि प्रोडक्ट से अपने Dropshipping Business को शुरू करना चाहते हैं, वैसे देखा जाये तो Dropshipping में Earning करने की पोटेशियम बहुत ही ज्यादा है, ये पूरी तरह से आप पर डिपेंड करता है कि आप इससे कितना कमा सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने स्टोर को बनाना पड़ता है जोकि आप इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर अपना बेवसाइट को बनाकर कर सकते हैं,

लेकिन काफी सारी चीजों का ध्यान रखने के बाद ही आप प्रॉफिट कमा पाते हैं, तो इस प्रकार से आप सिर्फ एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से ऑनलाइन अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

FAQ

Q- Dropshipping व्यापार कैसे शुरू करें?

Ans- Dropshipping शुरू करने के लिए आपके पास सबसे पहले अपना ऑनलाइन स्टोर होना चाहिए

Q- क्या मैं भारत में ड्रॉपशीपिंग शुरू कर सकता हूं?

Ans- भारत में ड्रॉपशीपिंग एक ऑनलाइन स्टोर या ईकामर्स व्यवसाय शुरू करने का एक किफ़ायती तरीका है

Q- ड्रॉप शिपिंग भारत में कानूनी है?

Ans- हां, ड्रॉप-शिपिंग कानूनी है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Dropshipping Business in India कमायें हर महीने लाखों”

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading