Senior Citizen Saving Scheme क्या होती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Senior Citizen Saving Scheme का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। scss interest rate | senior citizen saving scheme interest rate

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक बहुत ही Popular Saving Scheme के बारे में जिसका नाम है Senior Citizen Saving Scheme हम इस आर्टिकल में SCSS के बारे में पूरी जानकारी आपसे साझा करने वाले हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी देते हैं,

Senior Citizen Saving Scheme क्या होती है?

Senior Citizen Saving Scheme

Senior Citizen Saving Scheme को भारत सरकार ने 2004 में शुरू किया था, इस स्कीम को शुरू करने का मुख्य मकसद Senior citizens के लिए एक सुविधाजनक बचत योजना बनाना, क्योंकि ये एक सरकारी बैंक Investment Scheme है तो इसमें हमारी Investment और Return दोनों ही सिक्योर रहते हैं।

SCSS Scheme Account Open करवाने की योग्यता?

इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 60 साल से ऊपर है वह अपना अकाउंट ओपन करवा सकता है,  इसके अलावा अगर आपकी उम्र 55 साल से 60 साल के बीच में है और आपने VRS यानी की Voluntary Retirement Scheme ली हुई है, तो भी आप इस स्कीम में अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपने 50 साल से पहले ही अपना रिटायरमेंट ले लिया है तो भी आप इस स्कीम के तहत अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। तो अगर आप इन तीनों में से किसी भी criteria को Fulfill करते हैं तो Senior Citizen Saving Scheme में अपना अकाउंट ओपन करके सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आइए जानते हैं कि कौन-कौन इस योजना में अपना अकाउंट ओपन नहीं करवा सकता है?

अगर कोई भी NRI है तो वो फिर SCSS में अपना अकाउंट ओपेन नहीं करवा सकता है। इसके साथ ही साथ अगर कोई Hindu Undivided Family (HUF) Category में आता है, तो वो भी इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकता है। आईये जानते हैं कि इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड क्या है?

> टैक्स सेविंग स्कीम्स इन इंडिया

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Senior Citizen Saving Scheme Maturity Period

इस स्कीम की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल की होती है जो कि बहुत ही कम है, केवल 5 साल के Investment में आप एक Discipline Investment के साथ ही साथ अपने लिए एक अच्छा Income Source बना सकते हैं।

Senior Citizen Saving Scheme Current Intrest Rate

इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट हर 3 महीने में बदलता रहता है, अभी जो Intrest Rate चल रहा है वो है 7.4% ये रेट variable है जोकि हर क्वार्टर में डिसाइड होता है, लेकिन यहाँ पर एक बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए कि मान लिजीए आप भी एक Senior Citizen Saving Scheme में अकाउंट ओपेन कराते हैं तो आपका ये Intrest Rate 5 साल के लिए लॉक हो जाता है।

तो यहाँ पर आपको डरने कि बिल्कुल जरूर नहीं है कि कहीं Intrest Rate कम हो गया तो हमको Loss ना हो जाये, अब मान लिजीए की आपको लगता है कि 5 साल तो बहुत ही कम है हम इसमें थोड़ा और Invest करना चाहते हैं, तो 5 साल पूरे होने पर आप इसे 3 सालों के लिए और भी बढ़ा सकते हैं, यानी की आप इसको 8 साल के लिए Continue कर सकते हैं।

SCSS Scheme में Account Open कहाँ से करायें?

इस स्कीम में अकाउंट ओपन करवाने का Best Option है पोस्ट ऑफिस लेकिन अगर आप पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपेन नहीं करवाना चाहते हैं, तो आप किसी भी बैंक में जाकर सिनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट ओपेन करवा सकते हैं। senior citizen saving scheme in sbi

post office Senior Citizen Scheme में अधिकतम कितनी Investment कर सकते हैं?

इस स्कीम में अब तक Maximum Investment Limit  ₹1500000 रुपए रखी गई है, जोकि केवल ₹1000 के Multiple में ही की जा सकती है, इसका मतलब है कि ₹1000, ₹2000, ₹10000 ऐसे ही आप इसमें ₹1500 या ऐसा कोई Amount जमा नहीं करवा सकते हैं, इसके अलावा अगर आपने VRS ले रखी है और आपकी उम्र 55 साल से ज्यादा है तो आपकी upper Limit आपके रिटायरमेंट Benifit के हिसाब से हो जायेगी।

मान लिया की आपका रिटायरमेंट Benifit ₹5 लाख का है, तो आपकी Upper Limit Automatically ₹5 लाख रूपये हो जायेगी, ₹1 लाख रूपये से कम Amount के लिए आप कैश जमा करवा सकते हैं, लेकिन अगर आपका Amount ₹1 लाख से ज्यादा का है तो उसके लिए चैक से ही पैसे जमा करवाने होंगे।

अब मान लिजिए की आपने Upper Limit ₹15 लाख रूपये Senior Citizen Saving Scheme Account में जमा किये हैं, तो आपको 7.4% Intrest के हिसाब से क्वार्ट्ली  ₹27750 आपको मिलता रहेगा। आईये इसको हम एक चार्ट के माध्यम से समझते हैं।

Post Office interest rates Table

InvestmentInterest (Q.)
1 लाख रुपए1850 रुपए
2 लाख रुपए3700 रुपए
3 लाख रुपए5550 रुपए
5 लाख रुपए9250 रुपए
10 लाख रुपए18500 रुपए

तो आप यहाँ पर खुद ही देख सकते हैं कि यहाँ पर आपको  Risk Free Investment के साथ ही साथ अपने रिटायरमेंट के बाद भी अच्छे खासे पैसे मिलते रहेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि ये Amount Quarterly हमको कब मिलेगा, इस स्कीम में आपके जमा किये हुए पैसों पर हर क्वार्टर के अंत में यानी की 31 मार्च, 30 जून, 30 सितम्बर और 31 दिसम्बर को आपके Account में automatically credit हो जाता है।

Senior Citizen Saving Scheme Tax Benefits क्या क्या हैं?

ये स्कीम IT Act 1961 में आता है तो इस स्कीम में भी Section 80-C का ₹1.5 लाख रूपये तक का Exemption यानी की टैक्स छूट आपको मिल जायेगा, लेकिन इसमें मिलने वाला Intrest Taxable होता है ये पूरी तरह से टैक्स स्लैब पर Depend करता है, इसके अलावा अगर आपका एक Financial Year का Intrest ₹50000 से ज्यादा है, तो TDS काटा जायेगा और इस समय TDS का रेट चल रहा है 10% ,

लेकिन इससे बचने के लिए आप 15H Form भर करके जमा कर सकते हैं अगर आप उस Criteria में आते हैं तो अगर आप 15H Form Submit कर रहे हैं तो आपको वो Form हर वित्त वर्ष के शुरूआत में ही जमा करना होगा।

Senior Citizen Saving Scheme में Pr-Mature Withdrawal के क्या क्या तरीके हैं?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया कि इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 5 सील की होती है,  तो अगर आप 2 साल के पहले ही पैसे निकालना चाहते हैं, या फिर स्कीम से बाहर होना चाहते हैं तो आपको 1.5% की Penalty देनी पड़ेगी, इसके अलावा अगर आप 2 साल पूरे होने के बाद और 5 साल से पहले कभी भी स्कीम से बाहर होना चाहते हैं, तो आपको 1% की Penalty देनी पड़ेगी और इसमें लगने वाली Penalty आपके पूरे पैसे पर होती है।

आईये इसको एक उदाहरण से समझते हैं, मान लिजिए कि आपने 2020 में Senior Citizen Saving Scheme Account open करवाया है, तो ये Account मैच्योर होगा 2025 में लेकिन आपको 2023 में ही पैसों की अचानक जरूर पड़ जाती है, तो आपको इसका प्री-मैच्योर Withdrawal करवाना है, मान लिजिए की आपने 2023 तक इस स्कीम में ₹10 लाख रूपये जमा किये हैं, तो आपको इस पर पेनाल्टी देनी होगी ₹10000 रूपये यानी की 1%.

SCS Scheme account Open करवाने क्या लिये जरूरी दस्तावेज?

• सबसे पहले आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस से SCSS Form भरना होगा
• KYC Form
• Passport Size Photos
• PAN Card
• Address Proof
• Age Proof

इन सभी Documents की जरूरत होती है, इसके अलावा अगर आप VRS Category में आते हैं, तो आपको अपना रिटायरमेंट Proof, और आप रिटायरमेंट से क्या क्या लाभ पा रहे हैं उसकी जानकारी भरना होगा।

> Rbi Saving Bonds क्या होता है?

> MIS Scheme क्या होता है?

scss scheme में मिलने वाले Extra Benefits?

• इस स्कीम में हमें नॉमिनी फाइल करने की फैसिलिटी मिलती है
• इसके साथ ही Senior Citizen Saving Scheme Account में कोई भी Upper Age Limit नहीं है
• ज्वाइंट अकाउंट ओपेन करवाने की भी सुविधा मिलती है

सब यहाँ पर एक शर्त ये होती है कि ज्वाइंट अकाउंट केवल अपनी पत्नी या पति के साथ ही कांटीन्यू किया जा सकता है।

क्या Senior Citizen Saving Scheme Account Transfer हो सकता है?

अगर आपने यह अकाउंट लखनऊ में ओपन करवाया है लेकिन अब आप दिल्ली में शिफ्ट हो गए हैं तो आप इस अकाउंट को दिल्ली में ट्रांसफर करवा सकते हैं, इसके साथ ही अगर आपने पहले अकाउंट पोस्ट ऑफिस में ओपन करवाया था लेकिन अब आप उसे किसी बैंक में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं।

मुझे आशा है कि यह स्कीम आपको बहुत ही अच्छी तरीके से समझ आ गई होगी तो अगर आपकी उम्र 60 साल है या उसे ज्यादा भी है तो Senior Citizen Saving Scheme आपके लिए Beneficial होगी लेकिन अगर आप अभी 20 साल के या 30 साल के हैं लेकिन आपके माता पिता इसके लिए योग्य हैं, तो आप उनका अकाउंट यहाँ पर ओपेन करवा सकते हैं।

अगर आपको इस स्कीम से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

FAQ-

Q- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की करंट इंटरेस्ट रेट क्या है

Ans- 7.4%

Q- Is SCSS interest paid monthly?

Ans- SCSS interest rate is reviewed quarterly and is subject to periodic change

Q- क्या SCSS की दर 5 साल के लिए तय है?

Ans- नहीं इंटरेस्ट रेट हर क्वार्टर में चेंज होता रहता है

Q- Can I invest 30 lakhs in SCSS?

Ans- An individual can invest up to a maximum limit of Rs 15 lakh in the Senior Citizen Saving Scheme.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading