अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो इन तरीकों से 30000 से 35000 रूपये हर महीने कमा सकते हैं | How to Earn Money Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 स्टुडेंट्स पढ़ाई के साथ ऐसे कमा सकते हैं 30000 से 35000/महीना (How to Earn Money Online without Investments for Students?) |online paise kaise kamaye

 
earn money online without investment
online paise kaise kamaye
 
दोस्तों अगर आप एक स्टुडेंट्स हैं, और आप अपनी पढ़ाई के साथ ही Earn Money Online के बारे में सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं, क्योंकि आज मैं आप सब को पढाई के साथ ही साथ Online earning करने वाले कुछ बेहतरीन तरीके लेकर आया हूँ। जिसकी मदद से आप अपनी पढाई के साथ साथ हर महीने के कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। तो  चलिए बिना किसी देरी के आपको उन शानदार कमाई के तरीकों के बारे में बताता हूँ। 
 
 

पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके क्या हैं? (how to earn money online without investment in hindi) 

 
 

1- Content Creation

 
Content Creation का मतलब है कि आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म जैसे YouTube, Instagram, Facebook या किसी अन्य प्लेटफार्म पर अपनी पसंद का कंटेंट बना सकते है, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर हम इन प्लेटफार्म पर किस प्रकार का कंटेंट बना कर पोस्ट करें। तो परेशान मत होइये हम उसके बारे में भी आपको बतायेंगे। अगर आप कंटेंट क्रियेटर बनना चाहते हैं, तो आपको अपनी पसंद का कोई भी कंटेंट बनाया चाहिए, जिसको करने में आपको मजा आता हो।
 
उदाहरण के लिए मान लिजिए आपको गाना गाना पसंद है, लोगों को पढ़ाना पसंद है, अगर आपको गिटार बजाना आता है तो आप इन प्लेटफार्म पर लोगों को गिटार बजाना सीखा सकते हैं, लेकिन आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि आप अपनी पसंद के चीजों पर ही कंटेंट बनाने का प्रयास करें। दूसरों को देखकर उनकी तरह खुद को ना बनायें आपको जिस काम को करने में मजा आये उसका ही कंटेंट बनायें।
 
अब अगर आपको पता चल गया हो कि आपको किस चीज के बारे में कंटेंट बनाना है तो उसके बाद आपको अपने मोबाइल से इस कंटेंट को आसानी से कुछ ऐप्स के द्वारा आसानी से एडिट कर सकते हैं
 
जैसे कैनवा, पिक्सल लैब,आदि अगर आपको समझ में नहीं आता है कि विडियो और ऑडियो को कैसे एडिट करना है तो आप YouTube की मदद से आसानी से विडियो और ऑडियो को एडिट करना सीख सकते हैं। YouTube पर आपको कई विडियो और ट्यूटोरियल इससे संबंधित मिल जायेंगे। 
 
दोस्तों आप कोशिश करिये की आप अपने कंटेंट के माध्यम से लोगों को कुछ न कुछ जरूरी ज्ञान दे रहे हो, तभी लोग आपके कंटेंट को पसंद करेंगे और बार बार आपके कंटेंट को देखेंगे। इसलिए अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश करें। लोगों को कॉपी करने से बचें।
 
अगर आप सही से और प्रतिदिन इस पर काम करेंगे तो आप कुछ समय बाद इससे 30000 से 35000 रूपये तक कमा सकते हैं। ये तरीका Online Earning करने के बेस्ट तरीकों में से एक है। 
 

2- Stock Market

 
दूसरा तरीका है शेयर बाजार से पैसे कमाने का अब आज ये सोच रहे होंगे कि मैं तो एक स्टूडेंट हूँ, मेरे पास शेयर मार्केट में Investment करने के लिए इतने पैसे कहाँ से लाऊँ, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है
 
आप अपनी सेविंग से मात्र 500 से 1000 रूपये से ही शेयर मार्केट में Invest करना शुरू कर सकते हैं, फिर शेयर मार्केट से आपको जो रिटर्न मिले उसको फिर से उसी में Invest कर दिजिए।
 
लेकिन आप यह भी जान लिजीए की जिस प्रकार से Movies में दिखाया जाता है या लोगों के बीच ये धारणा बन गई है कि शेयर मार्केट एक जुआ है तो ये बिल्कुल गलत बात है आज भारत में करोड़ों लोग शेयर मार्केट से मोटी रकम छाप रहे हैं। लेकिन इसके लिए आपको सही और अच्छे स्टॉक में पैसे लगाने होंगे।
 
लोग ये भी सोचते हैं कि स्टॉक मार्केट में केवल अमीर लोग ही Invest करते हैं तो वो गलत सोचते हैं आप 100 से 500 रूपये से भी यहाँ पर शुरुआत कर सकते हैं, और अपनी पसंद के शेयरों को खरीद और बेच कर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहिए।
 
शेयर मार्केट में Invest करने के लिए आपका डीमैट अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है इसके बिना आप शेयर मार्केट में पैसे नहीं लगा पायेंगे। अकाउंट ओपेन करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट, पैन कार्ड की जरूरत होती है।
 
अगर आपके पास ये सब है तो आज ही अपना डीमैट अकाउंट ओपेन करें और अगर आप इस लिंक से अकाउंट ओपेन करते हैं तो आपको 2000 रूपये का स्क्रैच कार्ड भी मिल जायेगा। शेयर मार्केट भी Online Earning करने का एक बढ़िया तरीका है। 
 

3- Freelancing

 
तीसरा तरीका है Freelancing अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या होता है, तो मैं आपको बताता हूँ कि Freelancing क्या होता है? इसका मतलब होता है कि आप Independent होकर कई लोगों का काम करते हैं, और वो लोग आपको पैसे देते हैं।
 
ये तरीका सिर्फ स्टुडेंट्स के लिए ही नहीं बल्कि जो लोग किसी भी काम को करते हैं वो अपनै खाली समय में उसी काम को इसके द्वारा करके अच्छा पैसा कमाते हैं।
 
इसके लिए आपको जो भी काम आता है जैसे डाटा एंटी, विडियो एडिटिंग, कंटेंट लिखना और भी कई काम जो आप कर सकते हैं। आपका क्लाइंट आपको इनमें से कोई काम देगा और जब आप इसको पूरा कर देंगे तो आपको वो उसके पैसे देगा।
 
Freelancing से आप महीने के 25000 से 30000 आसानी से कमा सकते हैं। कुछ Freelancing साइट हैं जहाँ पर आप ये काम कर सकते हैं। Freelancer.com, Fiverr.com आदि। 
 

4- Blogging

 
चौथा तरीका है Blogging का कुछ लोग सीखने में अच्छे होते हैं जबकि कुछ के पास वक्तृत्व कौशल अच्छा होता है, लेकिन अगर आपको लिखना पसंद है और आप इसमें अच्छे हैं, तो यह आपके लिए सबसे उपयुक्त है। छात्रों के लिए भारत में पैसा कैसे कमाया जाए, उसके लिए ब्लॉगिंग पहली पसंद होनी चाहिए। 
 
ब्लॉग लिखना Passive Income करने वाली चीज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसके लिए Blogger, WordPress, आदि जैसे लोकप्रिय Platform का उपयोग करके कुछ बटनों के एक क्लिक के साथ अपना ब्लॉग बना सकते हैं। ये Platform आपको ब्लॉग लिखने / पोस्ट करने में मदद कर सकते हैं, एक ब्लॉगर बनने के लिए आपको बस बुनियादी कंप्यूटर की जानकारी रखने की ज़रूरत है, और शुरू करना है। 
 
 एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले आपको 
यह जानना होगा कि आपका Blog किस टॉपिक पर होगा जैसे स्वास्थ्य से संबंधित, योजनाओं से संबंधित, फिल्मों के बारे में, शिक्षा के बारे में अपनी पसंद के टॉपिक पर अपना Blog बनायें उसके बाद आपको एक डोमेन की आवश्यकता होती है जो वर्डप्रेस, ब्लॉगर जैसे Platform पर आसानी से मिल जाती है।
 
हम इन मंचों पर स्वतंत्र रूप से होस्ट कर सकते हैं और फिर आप ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं, एक बार लगभग 30-40 लेख लिखने के बाद आप अपने ब्लॉग पर अच्छी मात्रा में ट्रैफ़िक आना शुरू हो जायेगा और आपकी Income शुरू हो जायेगी। 
 

5- Online Tutor

 
 पांचवा तरीका है Online Tutor माता-पिता का उन ट्यूटर्स के लिए एक स्वाभाविक झुकाव होता है, जो उसी स्कूल से पढ़ते हैं जिसमें उनके बच्चे पढ़ रहे होते हैं। यदि आप अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं तो आप इसका उपयोग अपने लाभ के लिए कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप ऑनलाइन ट्यूशन देने के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं और इच्छुक लोगों को ढूंढ सकते हैं।
 
आप कॉलेज में अपने साथियों या जूनियर्स को चीजें भी सिखा सकते हैं और उनसे इसके लिए पैसे कमा सकते हैं। पेशेवर ट्यूटर्स की तुलना में अपनी Fees कम रखें ताकि छात्रों को आपसे अध्ययन करने में लाभ मिल सकें। आप इस बात का भी विशेष ध्यान दें कि आपको जिस सब्जेक्ट की नॉलेज है उसी को दूसरों को पढ़ाये जैसे Science, Math, English आदि सब्जेक्ट के ट्यूटर बनें। 
 
अगर आप अपने गाँव में ही रहते हैं और आप सोच रहे हैं कि गाँव में ही रहकर online paise kaise kamaye जायें तो आप भी इन्हीं तरीकों से बहुत ही आसानी से Online earning कर सकते हैं। 
 

इनको भी पढ़ें:- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading