TGT PGT Recruitment 2021 Shikshak Bharti 15 हजार से भी अधिक पदों की भर्ती

 TGT PGT Recruitment 2021

TGT PGT Recruitment 2021 Shikshak Bharti
 TGT PGT Recruitment 2021 Shikshak Bharti
Image Source:- www.livehindustan.com

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने 2021 के लिए 4500  से भी अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक TGT के लिए 12603 और प्रवक्ता पद के लिए 2995 पदों कुल मिलाकर कर 15198  पदों के लिए नियुक्ति करने का संशोधित विज्ञापन कल यानि 16 मार्च 2021 को जारी कर दिया। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने चार महीने पहले ही इस नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उसको रद्द करना पड़ा था। उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन बोर्ड ने फिर से यह विज्ञापन जारी किया है। जिसमें पहले के मुकाबले 310 प्रशिक्षित स्नातक TGT के पदों की संख्या कम हो गई है। 

जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे मंगलवार से चयन बोर्ड के अधिकारीक बेवसाइट www.upsessb.org पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करें। 

लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने 29 अक्टूबर 2020 को टीजीटी के लिए 12913 व पीजीटी प्रवक्ता के लिए 2595 कुल 15508 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इस प्रकार देखा जाए तो इस बार के विज्ञापन में 310 टीजीपी प्रवक्ता के पदों की संख्या को कम कर दिया गया है। यह स्थिति ऐसे समय में है जबकि चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार पद कम करने की बात पहले ही कह चुके हैं और जिला विद्यालय निरीक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी भी चल रही है। 

इस बार जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों को भी मौका

 संशोधित किए गए विज्ञापन में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान  की पद को भी शामिल किया गया है। प्रवक्ता के 310 पदों की जो कटौती की गई है। 29 अक्टूबर को जारी किए गए विज्ञापन में विज्ञान विषय के 1993 के पद थे। लेकिन इस बार संशोधित विज्ञापन में विज्ञान से संबंधित विषय में कुल 898 और जीव विज्ञान के 735 कुल मिलाकर 1633 पदों पर अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं।  यानी कि विज्ञान के ही पदों में कटौती की गई है। 

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने इस लिखित परीक्षा में फ्रेश हुआ तदर्थ शिक्षकों को समान अंक दिए जाने का प्रावधान किया है। संशोधित किए गए विज्ञापन में पुरानी विज्ञप्ति के अनुसार सबसे विवादित हिस्से को हटा दिया गया है। चैनपुर नहीं पहले फ्रेश अभ्यार्थियों वह तदर्थ शिक्षकों के लिए 500 व 465 अंको की लिखित परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया था। 

जल बोर्ड ने कहा था कि पुलिस अभ्यर्थियों को एक प्रश्न के लिए चार नंबर व तदर्थ शिक्षकों के लिए एक प्रश्न पर 3.72 अंक देने की बात कही थी। अब इसमें भी संशोधन कर दिया गया है अब फ्रेश अभ्यर्थियों वह तदर्थ किए गए शिक्षकों को सामान रूप से 44 अंक ही निर्धारित किए गए हैं। 

World Consumer Rights Day 2021 इसका संपूर्ण इतिहास पूरा पढें


UP TGT PGT शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता

Up TGT PGT 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता

• TGT के लिए जो भी अभ्यर्थी पद के लिए आवेदन करना चाहता है, उसको भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री और B.ed या अन्य समकक्ष प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना बहुत ही आवश्यक है। 

• PGT के लिए  जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है उसको भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन तथा B.Ed की डिग्री होनी आवश्यक है। 

• किसी भी अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। 

 • वह भारत का नागरिक हो। 

• उपर्युक्त दोनों यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 में चयन का माध्यम लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

आवेदन करने का शुल्क

सभी आवेदनों के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कोई भी उम्मीदवार ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से या चालान के माध्यम से भी कर सकता है। 

• सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 750 रूपये, 

• एससी वर्ग के लिए 450 रूपये, 

• एसटी वर्ग के लिए 250 रूपये। का शुल्क जमा करना होगा। 

 यूपी टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2021 के लिए तिथियाँ

•  ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख- 16 मार्च 2021,

•  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 11 अप्रैल 2021,

•  ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 13 अप्रैल 2021,

•   ऑनलाइन आवेदन submit करने की अंतिम तारीख- 15 अप्रैल 2021,

•   लिखित परीक्षा से संबंधित जानकारी बाद में जारी की जाएगी। 

Leave a Comment

घर में पैसे रखने की भी है लिमिट नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना? जब 3 मिनट तक चलता रहा रेलवे स्टेशन पर पोर्न विडियो? कौन है अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर? एक कथा के लिए इतने रूपये लेती हैं जया किशोरी? अपने पीछे करोड़ो की दौलत छोड़ गए सतीश कौशिक?
घर में पैसे रखने की भी है लिमिट नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना? जब 3 मिनट तक चलता रहा रेलवे स्टेशन पर पोर्न विडियो? कौन है अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर? एक कथा के लिए इतने रूपये लेती हैं जया किशोरी? अपने पीछे करोड़ो की दौलत छोड़ गए सतीश कौशिक?