Samsung Galaxy A72, Galaxy A52 को किया गया भारत में लांच जानिए क्या है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 Samsung Galaxy A सीरिज के दो फोन हुए लांच

Samsung Galaxy A72, Galaxy A52
Samsung Galaxy A72, Galaxy A52

Samsung ने 17 मार्च 2021 को Samsung Galaxy A सीरीज के दो नये फोन लांच किये हैं, जिनके नाम Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 है। जो कि बहुत ही शानदार फोन हैं, इन दोनों फोन का लुक बहुत ही बेहतरीन है और इनमें फीचर्स भी शामिल किया गया है। इनमें से Samsung Galaxy A52 को 4G और 5G दोनों कैटिगरी में लांच किया गया है तो वही, Samsung Galaxy A72 को सिर्फ 4G वेरियंट में लांच किया गया है। Samsung ने Samsung Galaxy Awsome Unpacked Event में ही सैमसंग ने इन दोनों फोनो स्थित इनकी कीमतों पर से पर्दा उठाया है। जिसकी कीमत को बताया गया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 सैमसंग गैलेक्सी A52  को दो वेरियंट में लांच किया गया है, पहला है 6GB RAM+ 128 GB स्टोरेज तो वहीं दूसरी 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। वही सैमसंग गैलेक्सी A52 का  4G यूरोप के देशों में 349 यूरो कीमत निर्धारित की गई है यानी 31180 रूपये की शुरूआती कीमत रखा गया है, वही भारत में इसकी कीमत 26,499  रूपये रखी गई है। और 8 GB RAM तथा 128 GB ROM की कीमत भारत में 27,999 रूपये रखी गई है। 

तो वहीं गैलेक्सी A52 के 5G वेरियंट को 429 यूरो में लांच किया गया है, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 37,100 रूपये के आसपास होगी। और भारत में इसकी कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। 

वहीं सैमसंग ने Samsung Galaxy A72 को भी दो वेरियंट में लांच किया है 6GB RAM + 128GB ROM  के साथ ही  8GB + 256GB स्टोरेज की व्यवस्थाइस फोन में की गई है। सैमसंग गैलेक्सी A72 की कीमत यूरोप में 449 यूरो यानी की अगर भारतीय रूपये में देखें तो इस फोन की कीमत 38,830 रूपये होगी। सैमसंग के A Series क्या इन Smart Phones की अपेक्षा Samsung M Series के फोन की कीमत ज्यादा निर्धारित की गई है। 

Samsung Galaxy  A52 5G की खास बात 

Samsung Galaxy A Series के इन स्मार्ट फोन सैमसंग गैलेक्सी A52 की अगर बात की जाये तो इसमें बहुत सी बेहतरीन खासियत है, इसका Display 6.5 Inc full HD AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जा रहा है। इस फोन का डिस्पले रिफ्रेश रेट 120hz है। 

इस फोन में IP67 पानी और धूल से बचाने के लिए दिया गया है। इस  phone में Android 11 operating system दिया गया है, और इसके अलावा ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन की एक और खास बात यह है कि  इस फोन की बैटरी 4500mAh है, जो कि 25 वॉच फास्ट सपोर्ट के बाद फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है।  

वही इस फोन के कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A2 में 64 megapixel primary sensor वाला क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 12 Mega Pixel का अल्ट्रावाइड लैंस, 5 मेगा pixel का डेप्थ सेंसर और  5 mp का मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है। 


John Abraham की मूवी Mumbai Saga एक्शन, ड्रामा से है भरपूर पूरा पढें

गैलेक्सी A72 की खास बात

सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज का दूसरा फोन जो कि लांच हुआ,  Samsung Galaxy A72 भी कई शानदार फीचर्स से लैस है, इस phone में भी  6.7 inch ka full HD AMOLED Display भी लगा हुआ है। इस फोन का भी डिस्पले रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज रखा गया है। इस फोन की खास बात किया फॉर एंड्राइड 11  के साथ ही One UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम नाले इस फोन में  5000mAh  की बैटरी होगी। जो कि फोन को फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी A72 मेक वार्ड रीयर कैमरा सेटअप भी दिया जा रहा है।

 जिसका प्राइमरी सेंसर 64 mega pixel का है। इस फोन का कैमरा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस लगा हुआ है। वही इस फोन में एक्स एक्स एक्स ऑप्टिकल जूम के साथ है। सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लांच करने की तैयारी की जा रही है जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment