Covid Vaccine Lagawaane के बाद क्या करें और क्या ना करें पूरी जानकारी

 Covid Vaccine:- 

यहां कुछ चीजें हैं जिन्हें आपको जानना आवश्यक है, और कुछ सावधानियां जो आपको टीका लगवाने से पहले जान लेनी चाहिए।

Covid Vaccine

                    Covid Vaccine

 सीनियर नागरिकों को 1 मार्च को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में Covid-19 वैक्सीन का पहला टीका लगा। 

 भारत में अब तक 1.63 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का पहला टीका मिला है। जबकि किसी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला नहीं है, कुछ लोगों ने दुष्प्रभाव या हल्के बीमारी की सूचना दी है।

 बड़ी संख्या में विशेषज्ञों ने इस बात को कहा कि इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, कुछ ही लोगों में इसके कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिला है वो भी जो शुगर या ब्लडप्रेशर के मरीज हैं उनको ही कुछ परेशानी हो रही है, बाकि सभी लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं दिखाई दी है। 

महाराष्ट्र के Covid vaccine टास्क फोर्स के सदस्य डॉ। शशांक जोशी ने कहा, भारत में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों टीके, भारत अभी तक दो वैैैैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है जिनके नाम हैं, 
 Bharat Biotech’s Covaxin और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशिल्ड, ऑक्सफोर्ड-एस्टोनज़ेनेका वैक्सीन का एक संस्करण, बिल्कुल सुरक्षित हैं – और मामूली दुष्प्रभाव न केवल इन विशेष टीकों के लिए, बल्कि किसी भी अन्य वैक्सीन के लिए भी कुछ मामलों में एक मामूली मात्र है, और इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। 

आपको यहां कुछ चीजें हैं जिन्हें आपको जानना आवश्यक है, और कुछ सावधानियां जो आपको टीका लगने से पहले जान लेनी चाहिए।

 Covid vaccine टीका लगवाने से पहले आपको क्या करना चाहिए:-

1- यदि किसी व्यक्ति को दवा या ड्रग्स से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो, सबसे पहले उसको किसी अच्छे डाक्टर से निम्नलिखित जांच करवाना चाहिए CBC, C-reactive protein (CRP), इम्युनोग्लोबुलिन-ई (IgE) जैसी कई महत्वपूर्ण जांच को चिकित्सक की सलाह जांच करवानी चाहिए। 
2- डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की गई दवा को नियमित तौर पर लेना चाहिए, अगर टीकाकरण से पहले निर्धारित कि गई हो तो और जितना हो सके आराम करना चाहिए, ये सावधानी उन लोगों की मदद कर सकता है जो इस टीका लगने के बाद कुछ कमजोरी महसूस कर रहे हैं। 
3- मधुमेह और रक्तचाप वाले मरीजों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। कैंसर रोगियों और विशेष रूप से कीमोथैरेपी हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा चिकित्सा सलाह पर कोई भी कार्य करने की जरूरत है। 
4- जिन लोगों को पहले से ही कोविड- 19 को उपचार के रूप में किसी भी प्रकार रक्त प्लाज्मा या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्राप्त हुए हैं, या जो पिछले डेढ़ महीने में से Covid-19 के शिकार हुए हैं,उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि, वे अभी  Covid-19 वैक्सीन का टीकाकरण न करवायें। 
ये भी पढ़े:- Jio का सबसे धमाकेदार ऑफर

Covid vaccine टीकाकरण के बाद क्या करें:- 

1- किसी भी मरीज को जो किसी केंद्र पर किसी भी प्रकार की जांच करवाने जाता है तो इसको भी पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाता है कि उसको किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हो रही है। और इसके लिए केंद्र उन लोगों पर निगरानी करता है कि, उन लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हो रहा है। 
2- कई लोगों ने जिन्होंने यह वैक्सीन लगवा लिया है उन्होंने कहा कि उनको दर्द और बुखार की समस्या हो रही है, विशेषज्ञों का मानना है कि यह आम बात है। दर्द, बुखार, ठंड लगना और थकान होना एक आम बात है इससे घबराने की जरूरत नहीं हो है। ये कुछ दिनों के बाद नॉर्मल हो जायेंगे। 

इन बातों को भी जानना जरूरी है:- 

टीकाकरण से यह बात पता चलता है कि हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली हमारे शरीर में होने वाले खतरों और लड़ने का तरीका खोजता रहता है। आम तौर पर यह देखा जाता है कि किसी भी टीकाकरण का असर तुरंत नहीं होता है, उसका असर कुछ दिनों के बाद दिखना शुरू हो जाता है। 
इसका तात्पर्य यह कि किसी भी व्यक्ति को जिसने Covid vaccine का टीकाकरण करवा लिया है, उसको भी कुछ दिनों तक अलग रहना चाहिए क्योंकि टीकाकरण के तुरंत संज्ञान बाद यह दवा असर नहीं करती है, इसलिए वह दुसरों को भी सक्रमित कर सकता है। लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। 
इस लिए Covid-19 vaccine टीकाकरण के बाद भी लोगों को कुछ अमुल-चूल बातों का ध्यान बड़ी ही सावधानी से रखना चाहिए। सार्वजनिक जगहों पर मॉस्को जरूर पहने, हाथों का हमेशा धोते रहें, छींकने से पहले मुंह पे कोई कपड़ा जरूर लगायें, खांसी, जुकाम इत्यादि समस्याओं को मामूली ना समझे और उनको सही से लें। 

Leave a Comment

OTT पर इस दिन Release होगी Avatar The Way Of Water दुनिया का सबसे महंगा आम दाम जानकार उड़ जाएंगे आपके होश? ₹10 के शेयर ने कैसे अपने निवेशकों को दिया 1.12 करोड़ रूपये का रिटर्न आखिर क्यूँ पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म ‘The Kerala Story’ आखिर क्यूँ एयरपोर्ट पर लोगों से पैसे मांगने लगी urfi javed
OTT पर इस दिन Release होगी Avatar The Way Of Water दुनिया का सबसे महंगा आम दाम जानकार उड़ जाएंगे आपके होश? ₹10 के शेयर ने कैसे अपने निवेशकों को दिया 1.12 करोड़ रूपये का रिटर्न आखिर क्यूँ पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म ‘The Kerala Story’ आखिर क्यूँ एयरपोर्ट पर लोगों से पैसे मांगने लगी urfi javed