मिर्जापुर आ रहे हैं President Ram Nath Kovind
President Ram Nath Kovind 14 मार्च को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आ सकते हैं। इस बात को लेकर मिर्जापुर के सभी बड़े अधिकारियों की आज एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें मिर्जापुर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, मिर्जापुर आईजी पियूष श्रीवास्तव ने गुरूवार को मंडलायुक्त के कार्यालय में सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के निर्देश दिए गए।
President Ram Nath Kovind
मंडलायुक्त ने अष्टभुजा हैलीपैड पर समस्त व्यवस्थाओं का एवं वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था समेत बैरिकेटिंग की आदि की सही तरीके से सुरक्षा हेतु, मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक एवं मिर्जापुर अधिशासी अभियंता लोर निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।
राष्ट्रपति मिर्जापुर में मां विन्ध्याचल के दर्शन के साथ ही, मिर्जापुर के प्रसिद्ध मडुहारी स्थित देवरहा हंस बाबा के आश्रम में भी जाने की तैयारी की जा रही है।
President Ram Nath Kovind सबसे पहले अष्टभुजा हैलीपैड से मां विध्यवासिनी देवी के मंदिर के बाद देवरहा हंस बाबा के आश्रम तक के मार्ग को सही तरीके से व्यवस्थित करने का आदेश दिया गया है।
इसी प्रकार गेस्ट हाउस से अष्टभुजा व कालीखोह तक सभी प्रकार के मार्ग मरम्मत को कहा गया है, बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए, तथा चिकित्सा अधिकारी को सभी प्रकार के चिकित्सक व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया है।
मंदिर दर्शन के लिए सभी प्रकार के इंतजाम की तैयारी मिर्जापुर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। तथा अधिशासी अधिकारी नगर निगम तथा तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल तथा सभी मार्गों पर साफ सफाई के समुचित इंतजाम करने का आदेश दिया गया है।
इसको भी पढ़े:- कोविड वैक्सीन लगवाने से पहले क्या करें, और क्या ना करें।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को यातायात तथा सुरक्षा से सम्बन्धित सभी प्रकार की जिम्मेदारी को देखने को कहा गया है। राष्टपति के आगमन पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी आ सकते हैं, इसलिए जल्द से जल्द सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा किया जाय।
उनको यह भी आदेश दिया गया है कि राष्ट्रपति के साथ आ रहे उनके क्रू मेंबर तथा उनके सभी स्टाफ वालों को भी सभी प्रकार कि पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जाये।
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अभी से ही मिलकर सभी प्रकार की सुविधाएं समय रहते सुनिश्चित करवा लें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी।
President Ram Nath Kovind के आगमन के अवसर पर मिर्जापुर जिले के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मिर्जापुर अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चंद्र, मिर्जापुर अपर जिला अधिकारी यूपी सिंह, मिर्जापुर अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झा, विद्युत मनोज कुमार यादव के अलावा सभी प्रमुख महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हुआ।