आज Internet की दुनिया है जिसके माध्यम से लोगों का जीवन आसान हो गया है, वे हर एक प्रकार की समस्या का समाधान Internet के माध्यम से कर सकते हैं। और उसी में शामिल है Blogging जो पैसे कमानेे का एक अच्छा साधन है। क्या आप भी अपना Blog बनाना चाहते हैंं या फिर एक Free website बनाना चाहतेे है और इन के माध्यम से online पैसा कमाना चाहतेे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम Free Blogging तथा Free website कैसे बनाएं उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Blog बनाने से पहले आपको यह बता दे कि आज पूरी दुनिया में बहुत सारे Blogger हैं जिन्होंने इसे पार्ट टाइम के रूप में शुरू किया था लेकिन वे इसे पूरी तरह से कर रहे हैं और इससे इतना ज्यादा पैसा कमा रहे हैं कि उन्हें किसी भी प्रकार की नौकरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योंकि Blog के माध्यम से पैसे बनाने की कोई सीमा नहीं है यह आपकी skills पर निर्भर करता है कि आप इसमें कितना पैसे बना सकते हैं।
आज किसी भी तरह का Blog या website बनाने के लिए इंटरनेट पर कई तरह के Platform मौजूद है। आज हम यहां पर दो बहुत ही Popular Platform की बात करेंगे जिस पर आप अपना Free blog तथा Free Website बना सकते हैं।
इन सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर Blog क्या होता है और Bloging तथा Blogger किसे कहा जाता है।
Table of Contents
Blog क्या है और यह किस प्रकार कार्य करता है
जब आप किसी सर्च इंजन पर जाते हैं और उसमें कुछ अपनी पसंद की चीजें Search करते हैं तो बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलते हैं उसको हम और आप जैसे लोग ही लिखते हैं उन्हीं को Blogger जाता है। जो अपना Knowledge शेयर करके लोगों की मदद करते हैं और उसके बदले उनको पैसे मिलते हैं।
जैसे अभी आपने सर्च किया होगा “Free Blog website kaise banaye” तो इसमें बहुत सारी Result दिए गए होंगे
और आपकी समस्या का समाधान होता है इसमें जो Blogger जितना अच्छा लिखता है और Search Engine Optimization करता है उसका रिजल्ट सबसे ऊपर दिया जाता है।
जैसे कि आपको पता होगा कि Computer पर कोई भी website बनाने के लिए आपको computer Language का आना बहुत जरूरी है या आप यह कार्य पैसे देकर करवा सकते हैं। लेकिन Free Blog बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसों की आवश्यकता नहीं होती है।
जो Blog होते हैं वह बिल्कुल website की तरह होते हैं और वह उसी प्रकार कार्य करते हैं जैसे कि एक website कार्य करती है। इसमें आपको computer Language की जानकारी ना हो तब भी कोई परेशानी नहींं होती है। तो चलिए जानते हैं कि Free Blog तथा Free website कैसे बनाए जातेे हैं।
Free Blog और Free Website कैसे बनाया जाता है?
अगर आपको थोड़ी बहुत भी कंप्यूटर और इंटरनेट चलाने की जानकारी है तो आपके लिए Free Blog तथा Free Website बनाना बहुत ही आसान है। आज हम आपको यहां पर दो तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप Free Blog तथा Free Website बनाकर अपने Blogging career की शुुुरुआत कर सकती हैं।
आज के समय में हम Blogger तथा WordPress यह दो बहुत ही popular platform है जहां पर Free Blog तथा Free Website बनाई जा सकती है। आज हम आपको इन दोनों प्लेटफार्म केेे बारे में बतायेंगे।
Blogger पर Free Blog कैसे बनायें
Blogger (Blogspot) यह एक गूगल का ही Product है इसलिए आपको यहां पर कोई भी account बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आपके पास पहले से ही कोई Gmail account है तो आप Shipley उसमें access कर सकते हैं।
1. अपने गूगल पर जाइए और वहां पर www.Blogger.com या www.Blogspot.com पर जायें।
2. अब यहां पर आप अपना Gmail Id तथा password देकर login कर लें।
3. Login करने के पश्चात आपको Create Blog का एक option दिखेगा उस पर आपको click करना होगा ।
4. आपको अपने Blog का Title डालना होगा जो कि आपकी ब्लॉक का नाम होता है। उसके बाद Next Button पर क्लिक करें।
5. अब आपको अपना Address डालना होगा या Address unique होना चाहिए नहीं तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा This Blog Address is Not available उसके बाद Next Button पर क्लिक करें।
6. अब आपको अपना Display Name देना होगा जो आपका Profile नाम होता है और उसके बाद Finish पर क्लिक करना होगा।
अब आपका ब्लॉक तैयार हो गया है। Address वाली जगह पर आपने जो नाम दिया होगा वह आपके blog का Address होता है जैसे khbarkona21news.Blogspot.com कोई भी free blog एक sub-domain के साथ ही आता है। जो है .Blogspot.com आपका blog तैयार है।
WordPress पर free Blog कैसे बनायें
WordPress blog बनाने के लिए दो तरीके देता है एक Paid तरीका होता है और एक है free तो हम बात करेंगे Free blog ते बारे में तो चलिए जानते हैं।
1. सबसे पहले आपको www.wordpress.com पर जाना होगा और sign up करना होगा।
2. उसके बाद आपके सामने एक Form दिखाई देगा जिसमें 4 स्टेप बताए गए होंगे आपके ब्लॉक का नाम, कैटेगरीकैटेगरी और गोल select करने के बाद Continue पर click करना होगा।
3. अब अपनी blog का address डालें तथा free blog address वाले option पर क्लिक करें।
4. उसके बाद आपको free plan पर click करना होगा और Start with Free पर आगे बढ़ना होगा।
अब आप अपने Gmail account का address डालकर continue वाले बटन पर क्लिक करें. WordPress पर आपका blog बनकर तैयार है। इन सारे step को follow करके आप आसानी से free blog या free website बना सकते हैं।
अब आपको अपने blog पर कुछ पोस्ट करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि Blog को कैसे लिखा जाता है।
Blog को कैसे लिखें
अगर आप Blogger पर blog लिखना चाहते हैं तो आपको इस तरह (+) का एक सिंबल दिखाई देगा और अगर आप WordPress पर Blog लिखना चाहते हैं तो New Post में जाके अपना blog लिख सकते हैं।